हाउ टू स्क्रिप्ट रिसर्च एनी टॉपिक एंड स्टोरी टेलिंग मास्टर क्लास पार्ट टू अपने नीज का बेस्ट बनना हो या अपने नीज का किंग रिसर्च वाली स्क्रिप्ट बहुत जरूरी है भाई साहब वरना सब कुछ बेस्ट मिलियन में सब्सक्राइबर होने के बाद भी एक दिन आपका भी हाल वही होगा जो आज प्रजापति न्यूज़ के साथ हुआ है ज्यादा ग्रो करने के चक्कर में वीडियो की स्क्रिप्टिंग और रिसर्च पे ध्यान ही नहीं दिए भाई साहब और फंस गए कंपटीशन की जाल में किसी भी टॉपिक पे रिसर्च कैसे करें क्यों करें कब करें जब तक एक क्रिएटर को यह
नहीं पता होता है ना आप 2024 में उसको ग्रो करने में बहुत प्रॉब्लम होने वाली है एक प्रॉपर रिसर्च कैसे करें ऑल इंफॉर्मेशन कहां से लाएं और कम टाइम में एक पूरी स्क्रिप्ट कैसे लिखें और इसी के साथ मोबाइल में रिसर्च करना चाहिए या पीसी बेस्ट होगा स्क्रिप्ट फोन में लिखे या कॉपी पेन स ही रहेगा और ये लोग अपने वीडियो की स्क्रिप्ट रिसर्च कैसे करते हैं अब रिसर्च करके डाटा तो जमा कर लेंगे लेकिन उन डाटा को उन इंफो को यूज करके एक स्टोरी बनाना ये बहुत लोगों के लिए प्रॉब्लमैटिक हो सकती है तो
आराम से चाय कॉफी लेकर बैठ जाओ और वीडियो एंजॉय करते हुए सीखो नंबर वन सबसे पहले बात करते हैं किसी भी टॉपिक पे रिसर्च कैसे करें लेकिन इससे पहले यह जानो कि स्क्रिप्ट रिसर्च क्यों करें कब करें कितना करें तो देखो जब कोई नया क्रिएटर अपने वीडियो के लिए रिसर्च करता है ना भले ही वो एडवांस रिसर्च ना करें उसके वीडियो में यह पांच चीजें ऑटोमेटिक ऐड हो जाती है नंबर वन डेप्थ एंड क्वालिटी आप टॉपिक की गहराई में जाते हो आपकी वीडियो की क्वालिटी इंप्रूव होती है नंबर टू यूनिक प्रोस्पेक्टिव आपका यूनिक प्रोस्पेक्टिव बनता
है नंबर थ्री फैक्ट चेकिंग आप फैक्ट चेक करते हो क्या बताना है गलत क्या है सही क्या है और इंटरेस्टिंग क्या है नंबर फोर ऑडियंस एंगेजमेंट तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिलता है नंबर फाइव सैचुरेशन एंड फ्लो वीडियो का सैचुरेशन और फ्लो बना रहता है रिसर्च क्यों करें यह तो जान लिया लेकिन भाई यह तो बता दो कि रिसर्च कब करें कितना करें तो देखो रिसर्च करने का वैसे तो कोई फिक्स टाइम नहीं होता है लेकिन अगर आप चाहते हो कि आपका स्क्रिप्ट सटीक और फिट हो तो आप रिसर्च रात में करो या किसी
ऐसे टाइम पे करो जिस टाइम पे आपको ज्यादा इधर-उधर जाना ना पड़े और आप एक ही बार में रिसर्च कंप्लीट कर पाओ और आप रिसर्च तब तक करो जब तक कि आप अपने आप से पूरी तरह से सेटिस्फाई ना हो जाओ क्योंकि यही चीज आपको बाकियों से अलग बनाने वाली है ओके सर ये सब तो हो गया बेसिक पॉइंट्स आपको रिसर्च क्यों कब और कितना करना चाहिए अब बात करते हैं किसी भी टॉपिक पे प्रॉपर रिसर्च कैसे करें और डाटा भाई साहब सबसे इंपॉर्टेंट डाटा कहां से लाने हैं तो देखो एक प्रोफेशनल जब भी किसी
टॉपिक पे रिसर्च करना स्टार्ट करता है तो वो इन दसों लिस्ट को फॉलो करता है और उसके पास बहुत सारा डाटा आ जाता है और उसका रिसर्च कंप्लीट भी हो जाता है तो आओ इन दसों को एक-एक करके समझते हैं तो मान लो अगर कोई रिसर्चर है और आप उसके पास जाके बोलते हो कि सर मुझे एक अच्छी सी टॉपिक पे रिसर्च करके दो या अगर आप उसे बोलते हो कि सर मेरे पास एक टॉपिक है आप उस परे रिसर्च करके दो तो पता है सबसे पहला काम वो क्या करेगा अगर आपने उसे टॉपिक दिया
है तो ठीक है नहीं तो वो सबसे पहला काम करेगा नंबर वन डिफाइन योर टॉपिक अब भाई टॉपिक ही नहीं होगा रिसर्च क्या खा करोगे लेकिन सवाल है अपने फील्ड में वीडियो का वैसा टॉपिक फाइंड कैसे करोगे जो आपके नीस में अभी के टाइम में बेस्ट चल रहा हो और लोग उस टॉपिक का डिमांड भी कर रहे हो इसके लिए वैसे तो यह दसों तरीके हैं और यकीनन अगर आप थोड़ा सा मेहनत करके इन 10 स्टेप को पूरा कर लेते हो यकीन करो सर आप एक हॉट और बेस्ट टॉपिक फाइंड कर लोगे लेकिन आपको इतनी
मेहनत नहीं करनी है आप चाहते हो कि नहीं सर आप तो हमें कोई शॉर्टकट ही बता दो तो देखो सर इसका शॉर्टकट और मेरे अकॉर्डिंग वीडियो टॉपिक फाइन करने का सबसे बेस्ट और सबसे आसान तीन ही तरीके हैं नंबर वन कंपट र एनालिसिस तो देखो इसमें क्या करना होता है इसमें आपको सबसे पहला स्टेप करना होता है आप एक न्यू जीमल बनाते हो और अपने नीज से रिलेटेड कम से कम 20 चैनल को सब्सक्राइब करते हो और उन पे बढ़िया से नजर रखते हो कंपीटर एनालिसिस के बारे में मैंने ऑलरेडी पार्ट वन 4 मिनट 14
सेकंड से मैंने बताया है कि आप कंपटीशन एनालिसिस करके टॉपिक फाइंड कैसे कर सकते हो लेकिन मैं आपको प्रेफर करूंगा कि आप टॉपिक फाइंड करने के लिए इन्हीं 200 पॉइंट का यूज़ करो क्योंकि इससे आपका टॉपिक और भी एक्यूरेट और सटीक निकल के आता है और आपने इतना करने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि आप टॉपिक फाइंड कर लेंगे अब बारी आएगी इस टॉपिक के लिए डाटा फाइंड करना डाटा कहां से लाओगे तो इसके लिए एक प्रोफेशनल रिसर्चर पॉइंट का यूज करता है जो है आइडेंटिफिकेशन हम अपने टॉपिक को youtube0 करोड़ कंपनी विदाउट इंक्रीजिंग
प्राइस हम youtube0 चीजें देखेंगे नंबर वन क्या उस टॉपिक पे कोई वीडियो बनी है नंबर टू अगर बनी है तो उन लोगों ने उस वीडियो में क्या बताया है क्यों बताया है कैसे बता बताया है कितना बताया है और उनके वीडियो पे व्यूज कितने हैं और लास्ट वीडियो पुरानी कितनी है और जब आप यह चीज देखोगे जब आप ये चीज नोटिस करोगे आपका दिमाग इन सभी को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक डिसाइड कर लेगा कि मुझे क्या बताना है और कैसे बताना है जैसे फॉर एग्जांपल मैं यहां सर्च करूंगा और यहां देखो बहुत सारी वीडियो
आ गई है मेरे सामने मैं यहां स्टार्टिंग के 10 वीडियो को फुल वॉच करने वाला हूं ऐसा इसीलिए ताकि मेरे दिमाग में इस टॉपिक से रिलेटेड आईडिया आना शुरू हो जाए तो चलो मैं इन सभी वीडियो को वच करने के बाद आपसे मिलता हूं उसके बाद बताता हूं तो भाई मैंने इन सारी ही वीडियो को वच कर लिया है और मेरे को जो पॉइंट कॉमन भी लगे मैं उन्हें नोट कर लिया हूं नंबर टू अब बारी आएगी गवर्नमेंट रिपोर्ट की अगर आपका डॉक्यूमेंट्री चैनल है तो आपको गवर्नमेंट रिपोर्ट या कोई पॉपुलर फैक्ट देखना होगा और
अगर आपका चैनल डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नहीं आता है तो आप इसे स्किप भी कर सकते हो यह ऑप्शनल है तो सबसे पहले आप अपने टॉपिक को यहां सर्च करो सर्च करने के बाद आप यहां किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लो और यहां देख लो आपको एक ही साइट पे आपको पारलेजी की पूरी ही हिस्ट्री और ये देखो पर्ले जीी का सबसे पहला प्रोडक्ट जो ऑरेंज वाइट था और ये देखो पर्ले फैक्ट्री का फोटो भी है जो बिले पर्ले का है और यहां हमें ये भी पता लगे गया कि फर्स्ट फैक्ट्री विले पार्ले 12
लोगों ने मिलकर कुछ मीठा बनाते थे थोड़ा नीचे आओगे तो आपको ये भी पता लगेगा कि यार पले का और भी ब्रांड है देख लो भाई पले का कितना ब्रांड है हम तो सिर्फ पर्ले जीी और विस लेरी के बारे में ही जानते थे लेकिन फ्रूटी इन्हीं का है फीज भी इन्हीं का है और 2020 भी भाई साहब इन्हीं का है यानी आज के टाइम में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको किसी भी टॉपिक पे इंफो चाहिए हो आप एक ही वेबसाइट पे आओ आपको सारे इंफॉर्मेशन मिल जाएंगे अब अगर आपने सिर्फ इतना
कर लिया ना वैसे तो आपके पास बहुत सारा डाटा आ जाएगा बट हम क्या है कि हम इतना डाटा से सेटिस्फाई नहीं है तो अब क्या है कि हम दोबारा से अपने टॉपी को सर्च करेंगे और इस बार हम कोई और वेबसाइट ओपन करेंगे लेकिन इस बार हम कुछ मैजिकल करने वाले हैं आपको google2 वाले लिंक पे क्लिक करके यहां आओ उसके बाद यहां ऐड टू क्रम पे क्लिक करके ऐड कर लो उसके बाद इस एक्सटेंशन वाले पे क्लिक करो और उसे पिन कर लो अब देखो मैजिक इस पूरे आर्टिकल में जो जो भी सबसे
इंपॉर्टेंट और इंटरेस्टिंग या काम के चीज हैं इसने ऑटोमेटिक उन सारे पॉइंट को हाईलाइट कर दिया है आप इनको सीधा पढ़ो और उन्हें नोट करो और उसका स्क्रीनशॉट भी ले लो क्योंकि एडिटिंग का टाइम वो आपका हेल्प करेगा जरा सोच के देखो भाई ये आपका घंटों का टाइम बचा दिया भाई लेकिन अभी भी आपके पास डाटा कम पड़ता है चजी पीटी 4 में आओ और यहां सर्च करो अपने टॉपिक को और उसके बाद यहां यह भी देखोगे कि क्या उस पे कोई बुक वगैरह बनी है अगर बनी है तो उसे भी पढ़ के डाटा कलेक्ट
करोगे अब शायद आप बोलोगे कि यार कौन जाके इतना बड़ा-बड़ा बुक पढे बहुत दो 20000 3300 पेज का बुक पढे तो भाई मेरे बुक पढ़ नहीं सकते बुक समरी तो सुन सकते हो ना youtube1 देख लिया है आपने उसमें नोटिस किया होगा कि मैंने उसमें क्वेश्चन वाइज रिसर्च करना सिखाया था और इसमें टॉपिक वाइज और जब ये दोनों आपस में कंबाइंड होते हैं ना तब जाके एक क्लियर स्क्रिप्ट बन पाता है कैसे चलो प्रैक्टिकली समझाता हूं तो देखो यहां एक बात समझो हर एक स्क्रिप्ट का एक ही जैसा फ्लो होना चाहिए ताकि आप कम से
कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चंस कवर कर पाओ तो अब सवाल आता है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हो आप अपना टेंप्लेट कैसे बना सकते हो जो आप अपने हर वीडियो के रिसर्च में यूज कर पाओ और आपका रिसर्च और स्क्रिप्ट तगरा भी हो तो देखो सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि मैं जो भी वीडियो बनाने वाला हूं तो मैं किन-किन पॉइंट को कवर करने वाला हूं अब शायद कुछ लोग यह भी ना कर पाएंगे तो अब आप ये कैसे कर सकते हो जैसे फॉर एग्जांपल अगर मान लो मुझे द प्राइज ऑफ
सक्सेस हाउ डिड पारलेजी बिकम ए मल्टी करोड़ कंपनी विदाउट इंक्रीजिंग प्राइस मुझे इस टॉपिक पे रिसर्च करनी है तो मैं यह सबसे पहले ही डिसाइड कर चुका हूं कि मुझे किस-किस पैरामीटर को कवर करने हैं और जब मैं उनको फॉलो करूंगा ना और जब मैं उनको सॉल्व करना स्टार्ट करूंगा ना मेरा स्क्रिप्ट कंप्लीट हो जाएगा जैसे आखिर पलेज अपना प्राइस पिछले 29 सालों से ₹ ही क्यों रखा है पारलेजी का मालिक कौन है पारलेजी किस देश की कंपनी है पारलेजी और कितने ब्रांड्स ओपन करता है पारलेजी एक साल में कितना सेल करता है यार यार
पता है क्या पारलेजी कंपनी कब शुरू हुआ था और कैसे 2013 में 5000 करोड़ की सेल करने वाला दुनिया का सबसे पहला एफएमसीजी ब्रांड कैसे बन गया और यही नहीं अभी और सुनो एक रिपोर्ट यह बताती है कि यह पूरी दुनिया का पूरी वर्ल्ड का सबसे ज्यादा बिस्किट सेल करने वाला सबसे पहला ब्रांड है तो देखो भाई ये तो है मेरा फॉर्मेट मैं इस वे में रिसर्च करता हूं लेकिन अगर आपने नोटिस किया हो तो मैंने यहां पे सिर्फ पांच पावर वर्ड का यूज किया है अब मुझे जब भी किसी टॉपिक पे रिसर्च करना होगा
तो मैं क्या करूंगा इन पांचों पावर वर्ड का यूज करूंगा और 10 या 12 क्वेश्चन इजली निकाल लूंगा और अगर मुझे उसी टॉपिक में एक लेवल और डीप में जाना है तो मैं उन क्वेश्चन का भी क्वेश्चन निकालने लगता हूं कैसे चलो दिखाता हूं जैसे ये एक पूरा क्वेश्चन था पारलेजी कंपनी कब शुरू हुआ था राइट तो इसमें यह सारे भी आ जाएंगे कि पारलेजी कंपनी कहां शुरू हुआ था क्यों शुरू हुआ था तो ऐसे ही आप अपना एक फॉर्मेट बनाओ कि हां मुझे हर वीडियो में इन क्वेश्चंस को कवर करने हैं और आपका इससे
बहुत सारा टाइम जो बच गया दोस्त और वो जो आपको रिसर्च करने में बोरियत फील होता है ना वो भी नहीं होगा आपसे अब यहां से आपको अपना स्क्रिप्ट का टेंप्लेट बनाना आ गया एक प्रोफेशनल रिसर्चर जब भी किसी टॉपिक पे रिसर्च करता है वह कैसे करता है यह भी आपको अब पता लग चुका है और हमें अपने वीडियो के लिए रिसर्च कैसे करना है डाटा कहां से लाने है क्वेश्चन कैसे फाइंड करना है यह भी आप सीख चुके हो अब बारी आएगी इन सारे डाटा को आपस में कनेक्ट करने की वो आप कैसे लिखोगे
इसके बारे में जानते हैं तो देखो मेन जो होता है ना हमें स्क्रिप्ट के तीन बॉडी को पूरा करना होता है इंट्रो बॉडी आउटो सबसे पहले हम इंट्रो से शुरू करेंगे जैसे हमारे पास इसका पूरा डाटा है तो हम शुरू से शुरू करेंगे जैसे आज से करीब 29 साल पहले यानी 1994 में पारलेजी के एक बिस्किट का पैकेट का दाम ₹ था और आज 29 साल बीत जाने के बाद भी पारलेजी का दाम ₹ ही है लेकिन आखिर क्यों पारलेजी अपना प्राइस नहीं बढ़ा रहा क्या पारलेजी के प्राइस बढ़ाने से कंपनी का सेल कम हो
जाएगा क्या आखिर पारलेजी का दाम ₹ ही क्यों रखा गया और कैसे पारलेजी ₹ प्राइस रख के भी 2022 में 16000 करोड़ का सेल पार कर गया आज की इस वीडियो में पारलेजी के प्राइस ऑफ सक्सेस के बारे में पूरी हिस्ट्री जानेंगे कि कैसे जिस कंपनी को सिर्फ 12 लोगों ने मिलकर चलाया था आज वो कंपनी 45000 करोड़ की कंपनी बन गई तो अगर आपने यहां नोटिस किया हो तो हमने स्टार्टिंग में ही यानी इंट्रो में ही सबसे पहले पार्ट में फेयर सस्पेंस कॉन्टेक्स्ट बनाने की कोशिश किया है और उसी सस्पेंस को बढ़ाने के लिए
जब तक कि वो सोचते तब तक और हमने पांच फैक्ट वाले सवाल रख दिए और उसी सस्पेंस को आज के इस वीडियो में हम क्लियर करेंगे यह भी हमने बताया अब यहां ऑडियंस पूरी तरह से हुक हो जाएगी अब हमें यहां अपना अगला गेम खेलना है कैसे हमने जितने भी क्वेश्चंस फैक्ट फाइंड किए थे हमने उसमें से किसी एक क्वेश्चन को उठाना है और उसे कुछ ज्यादा ही डिटेल में एक्सप्लेन करते हुए आगे बढ़ जाएंगे और इस सेम प्रोसेस को बार-बार रिपीट करके हम पूरा अपना स्क्रिप्ट कंप्लीट करेंगे तो देखा भाई इतना सारा कुछ कर
लेने के बाद ही आपका एक स्क्रिप्ट बन पाता है और जब आप इस वे में रिसर्च करते हो ना मेरे से लिखवा के ले लो आपके वीडियो में जो भी आएगा आपको अच्छा वच टाइम देके ही जाएगा तो आई होप कि आप सभी लोगों को अच्छे से सारी चीजें समझ में आ गई हो क्योंकि उस वीडियो में थोड़ा सा शॉर्ट में बताया था और इस वीडियो में थोड़ा डीप में जाने की कोशिश किया हूं डीप में समझाने की कोशिश किया हूं तो आप इसका यूज करो और अपने स्क्रिप्ट को किलर स्क्रिप्ट बनाओ तब तक के
लिए अगर आपने पार्ट वन मिस कर दिया है तो यह रहा वीडियो क्लिक करो और देख डालो