यह प्रोडक्ट मुझे काफी सही लगा है इसका एंगेजमेंट रेट भी काफी अच्छा है और यह एक प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट है ड्रॉप शिपिंग में हमेशा ऐसे प्रोडक्ट ही सेल होते हैं जो लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं इसका एंगेजमेंट रेट भी काफी सही है 344 लाइक्स हैं और 23 शेयर्स ऑलमोस्ट आ चुके हैं इस प्रोडक्ट को एक क्लिक में मैं अपने शफाई स्टोर पे भेज सकता हूं तो यहां पे इसका जो कॉस्ट प्राइस है वो ₹ है मैं अपना मार्जिन यहां पे सेट कर लेता हूं तो मान लेते हैं मैं इसको बेचूंगा ₹ में तो मेरा जो मार्जिन निकल के आने वाला है वो ₹1 है इस बटन पे एक क् क् करेंगे और पूरा प्रोडक्ट इसकी इमेजेस सारी डिटेल्स प्राइस सब कुछ मेरे शॉफ स्टोर पर लिस्ट हो जाएगा मैं आपको करके दिखाता हूं ये आप देखो यहां पर मैसेज आ गया एक बार लेके चलता हूं अपने शफ स्टोर पे और हम चलते हैं प्रोडक्ट्स में यह देखो यह प्रोडक्ट आ गया ओपन करके मैं आपको दिखा देता हूं यह रहा वो सेम प्रोडक्ट 9999 मैंने इसका लिस्टिंग प्राइस रखा हुआ है तो शॉफा में ड्रॉप शिपिंग करना काफी आसान है लोगों ने तो करोड़ों बना लिए हैं अब इस वीडियो में डिटेल में समझाऊ आप किस तरह से एक सक्सेसफुल ड्रॉपशिपर बन सकते हो आज की डेट में हर कोई ड्रॉप शिपिंग करना चाहता है क्योंकि यह अभी तक का सबसे इजी मेथड है ऑनलाइन पैसा कमाने का वो भी घर बैठे लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि हर दूसरा बंदा जो ड्रॉप शिपिंग स्टार्ट करता है वो फेल भी हो जाता है और फेल होने का सबसे बड़ा रीजन है रॉन्ग प्रोडक्ट जी हां सोच कर देखो आपको ये ऐसा प्रोडक्ट चूज करते हो ड्रॉप शिपिंग के लिए जो ना तो कोई प्रॉब्लम सॉल्व करता है और ना ही किसी के काम आने वाला है तो क्या ऐसा प्रोडक्ट कोई खरीदेगा ऑफकोर्स सेल नहीं निकलेगी ड्रॉप शिपिंग में अगर पहले दिन से सेल्स निकालनी है तो पांच चीजों का ध्यान रखना होगा एक विनिंग प्रोडक्ट एक ऑटोमेटेड वेबसाइट जिस पर ऑर्डर प्रोसेसिंग ऑटोमेटिक होगी एक भरोसेमंद ड्रॉप शिपर जो हर ऑर्डर को सेफली एंड टाइमली कस्टमर तक डिलीवर करेगा और लास्ट में आपको अपना टोटल प्रॉफिट पर सेल जरूर कैलकुलेट करना है कुछ मंथ्स पहले मैंने ड्रॉप शिपिंग वाला वीडियो बनाया था अभी उसको 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया और 43000 से ज्यादा लाइक्स हैं मतलब वो वीडियो वाकई काम का था तभी लोगों ने इतना प्यार दिया यह जो वीडियो अभी आप देख रहे हो ना यह फुली अपडेटेड वीडियो है और हमेशा की तरह मैं आपको डिटेल में सिखाऊंगा कि ड्रॉपशिपिंग कैसे करनी है कुछ भी नहीं छोड़ेंगे हम इस वीडियो में ड्रॉपशिपिंग से रिलेटेड जो भी कॉमन क्वेश्चंस हैं उनके भी मैं आपको आंसर्स इस वीडियो में देता रहूंगा तो बिना देरी किए फटाफट वीडियो को शुरू करते हैं और आपको एक कामयाब इंसान बनाने की पूरी कोशिश करेंगे अगर फर्स्ट टाइम मेरे चैनल पे आना हुआ है मैं हूं आपका दोस्त आपका भाई सद्दाम कासिम अभी ना तो वीडियो को लाइक करो ना चैनल को सब्सक्राइब करो बस पूरा वीडियो देख लो एट दी एंड अगर आपको वीडियो पसंद आएगा तो ऑटोमेटिक आप लाइक भी करोगे सब्सक्राइब भी करोगे चलो वीडियो को शुरू करते हैं ओके सो ये पूरे पांच पॉइंट्स हैं सबसे पहली चीज हमें एक सही प्रोडक्ट चूज करना है एक विनिंग प्रोडक्ट विनिंग प्रोडक्ट का मतलब यह होता है ऐसा प्रोडक्ट जो फटाफट बिक जाए जिस पे अच्छा मार्जिन निकल सके प्रोडक्ट चूज करने से पहले कुछ चीजों का आपको ध्यान देना होगा जैसे कि जो प्रोडक्ट आप चूज कर रहे हो क्या वो प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट है मतलब ये क्या उससे कस्टमर्स की या जो लोग हैं उनकी प्रॉब्लम्स सॉल्व होती है अगर हां तो उस प्रोडक्ट के बिकने के चांसेस ज्यादा हैं आपको एक चीज का और ध्यान देना है ऐसा प्रोडक्ट चूज करो जो मार्केट में इजली अवेलेबल नहीं है जैसे जो ब्रश आपको दिख रहा है ना ये मुझे काफी सही प्रोडक्ट लगा ये अभी मार्केट में अवेलेबल भी नहीं है अक्सर लोगों के शूज या स्नीकर्स वगैरह गंदे हो जाते हैं तो ये एक काफी पोर्टेबल काफी बढ़िया ब्रश है जिससे क्विकली शूज को क्लीन किया जा सकता है ये प्रोडक्ट अभी तक लोकल मार्केट में अवेलेबल नहीं है इसे हम बेच सकते हैं विद द हेल्प ऑफ ड्रॉप शिपिंग इसी तरह से कुछ और प्रोडक्ट्स को आपको ढूंढना होगा कैसे एक प्रॉफिटेबल एक विनिंग प्रोडक्ट ढूंढते हैं वो इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा एक कमाल का टूल हम यहां पे यूज करने वाले हैं अगली चीज जो प्रोडक्ट आप चूज करने वाले हो वो एक लाइट वेटेड प्रोडक्ट होना चाहिए मतलब बहुत भारी नहीं होना चाहिए जितना वेटेड प्रोडक्ट होगा उतने ही ज्यादा आपकी शिपिंग कॉस्ट भी लगेगी और ड्रॉप शिपिंग के जरिए हमेशा सस्ते प्रोडक्ट्स जल्दी बिक जाते हैं तो आपको कोशिश करनी है ऐसा प्रोडक्ट चूज करें जिसका वेट कम हो मतलब 500 ग्रा के अंदर हो तो ज्यादा अच्छा है उस पे आप अच्छे सेल्स मार्जिन वगैरह निकाल सकते हो सेल्स मा इन द सेंस प्रॉफिट मार्जिन एंड लास्ट वन इज प्रॉपर प्रोडक्ट रिसर्च मतलब यह है कि हमें सही तरीके से विनिंग प्रोडक्ट को फाइंड आउट करना है जिसको हम ऑनलाइन ड्रॉप शिपिंग के जरिए बेच सकें अब मान लो हमें एक विनिंग प्रोडक्ट मिल गया अब उस प्रोडक्ट को आखिर हम कहां पे लिस्ट करेंगे कस्टमर तक कैसे पहुंचाएंगे उसके लिए हमारे पास एक प्रॉपर वेबसाइट होनी चाहिए या तो एक लैंडिंग पेज होना चाहिए विद बाय नाउ बटन ताकि कस्टमर्स आकर के ऑर्डर वगैरह प्लेस कर सके अब वेबसाइट में बेसिकली पूरा ऑटोमेटेड सिस्टम होना चाहिए ऐसा ना हो कि हमारे पास ऑर्डर आया फिर उस उस ऑर्डर को हम मैनुअल तरीके से प्रोसेस करें ड्रॉपशिपर को भेजें फिर वो कस्टमर को भेजेगा ये सारी चीजें नहीं होनी चाहिए सब कुछ ऑटोमेशन पे काम करना चाहिए मैंने एक बार एक ऑटोमेटेड वेबसाइट सेटअप कर दी है अब मैं आराम से बैठूंगा जो भी कस्टमर ऑर्डर प्लेस करेगा वो ऑर्डर मैन्युफैक्चरर के पास पहुंचेगा मैन्युफैक्चरर उस प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पे डिलीवर करवा देगा और जो प्रॉफिट मार्जिन रहेगा वो हमें मिल जाएगा ठीक है तो इस बात का हमें ध्यान रखना है कि सारा प्रोसेस ऑटोमेटेड होना चाहिए हम यहां पे शॉफ प्लेटफार्म का यूज करेंगे जिसकी हेल्प से ऑटोमेशन पे सारी चीजें चलने वाली हैं आपको जरा भी मैनुअल इंटरफेरेंस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आफ्टर दैट एक सही ड्रॉपशिपर चूज करना बेहद जरूरी है ऐसा ड्रॉपशिपर जो भरोसेमंद हो ऐसा ना हो कि हमारी वेबसाइट पे एक ऑर्डर आया अब ड्रॉपशिपर के पास व प्रोडक्ट ही अवेलेबल नहीं है अगर अवेलेबल है तो भाई वो बहुत लेट डिलीवरी करवा रहा है अगर बहुत लेट डिलीवरी होगी तो कस्टमर ऑर्डर कैंसिल कर देगा तो ड्रॉपशिपर का जो रेपुटेशन है ना वो अच्छा होना चाहिए अब देखो दो तरह की आप ड्रॉपशिपिंग कर सकते हो या तो आप इंडियन ड्रॉपशिपिंग करो जैसे ोो क्लाउड एक काफी बढ़िया ड्रॉपशिपर है जो इंडिया में अच्छे तरीके से काम भी करता है प्लस आपके कस्टमर्स तक प्रोडक्ट्स को डिलीवर भी करवा देगा दूसरी है फॉरेन ड्रॉप शिपिंग फॉरेन ड्रॉप शिपिंग के लिए आप ए एक्रेस वगैरह यूज़ कर सकते हो ये इंडिया के बाहर के ड्रॉप शिपिंग में बढ़िया तरीके से प्रोडक्ट्स को डिलीवर करवा देते हैं फिलहाल इस वीडियो में हम इंडियन ड्रॉप शिपिंग को कवर अप करेंगे आफ्टर दैट हमने वेबसाइट भी सेटअप कर ली है हमें ड्रॉपशिपर भी मिल गया है हमारा प्रोडक्ट भी रेडी है अब एडवर्टाइजमेंट करना है सेल्स कैसे आएगी सेल्स निकालने के लिए हमें अपने जो लैंडिंग पेज है जो वेबसाइट है उसका एडवर्टाइजमेंट भी करना ना होगा या अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करना होगा दो तरह के एडवर्टाइजमेंट होते हैं एक होता है ऑर्गेनिक और दूसरा होता है पेड प्रमोशन ऑर्गेनिक जैसे कि मान लो आप instagram's वगैरह डालते रहो तो ये ऑर्गेनिक है इसमें आपका पैसा खर्च वगैरह नहीं लगेगा लेकिन हां इसमें रिजल्ट बहुत लेट आपको मिलेगा जैसे-जैसे आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी उसके हिसाब से जो आपका वीडियो है जो रील है वो और भी नई ऑडियंस तक जाएगा फिर हो सकता है कुछ लोग उस प्रोडक्ट को खरीद लें लेकिन अगर आपको क्विकली सेल्स चाहिए डे वन से अगर आपको सेल्स निका लनी है देन यू शुड गो अहेड विद द पेड प्रमोशन facebooksignup. in प्रोडक्ट का कॉस्ट रखा हुआ है अब ऑर्डर आपके पास आ गया ठीक अब उस ₹1 में जो ड्रॉपशिपर को यानी मैन्युफैक्चरर को जो आपको फीस पे करनी है वो ₹1000000 का कोई प्रोडक्ट था जिसको आपने अपनी वेबसाइट पे ₹1 का लिस्ट कर लिया है तो पहले तो वो 00 किसको चले जाएंगे सीधा-सीधा मैन्युफैक्चरर को आपको पे करना पड़ेगा उस 000 में से बचे कितने ₹ 600 अब उस ₹ 600 में आपको शिपिंग कॉस्ट भी देनी पड़ेगी मान लेते हैं ₹1 शिपिंग कॉस्ट लग गई और ऐड कॉस्ट भी आपको देनी पड़ेगी जो आप एडवर्ट जजमेंट रन करोगे ना पर सेल 00 आप आराम से कमा रहे हो मतलब एग्जांपल के तौर पे मैं लेके चल रहा हूं बट ड्रॉप शिपिंग में लोग इसी तरह से मिलियनर्स बन जाते हैं क्योंकि एक बार एक सही प्रोडक्ट अगर उन्होंने चूज कर लिया और उसपे सही तरीके से ऐड्स रन हो गए फिर उन्हें कुछ करना नहीं पड़ता है बस बैठे रहो सेल्स देखते रहो नोट गिनते रहो तो ये सारे स्टेप्स हैं जिनको हमें ध्यान रखना होता है तभी आप ड्रॉप शिपिंग में कामयाब हो पाओगे अब सबसे पहले स्टेप की तरफ बढ़ते हैं क्या है प्रोडक्ट रिसर्च हमें एक विनिंग प्रोडक्ट फाइंड आउट करना है विनिंग प्रोडक्ट आपको कैसे मिलेगा या तो आप facebook. com m ए माया अब ये जो लिंक मैंने आपको दिया हुआ है ना इस लिंक को यूज़ करने से आपको 50 पर का डिस्काउंट मिलेगा हालांकि इस टूल का फ्री ऑफ कॉस्ट पहले यूज़ कर सकते हो मतलबी आपको कुछ भी पे अवे करने की जरूरत नहीं है बट इन केस फ्यूचर में अगर आप कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वगैरह लोगे ना तो फिर आपको 50 % का डिस्काउंट भी मिलेगा कूपन कोड वगैरह भी यहां पे दिया हुआ है ये लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिलेगा उस लिंक को जरूर यूज कीजिएगा अब इस वेबसाइट पे आ करके आपको एक अकाउंट क्रिएट करना है सिंपली रजिस्टर पे आप क्लिक करना जो भी डिटेल आपसे मांगी जाएग उसको फिल अप कर देना आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा मैं सिंपली अपने अकाउंट में लॉग इन कर लेता हूं सो अभी हम आ गए माया के डैशबोर्ड में अब माया सेल में करता क्या है ये कैसे आपकी हेल्प करेगा ड्रॉप शिपिंग में सक्सेसफुल होने में देखो माया प्लेटफॉर्म पे आपको दुनिया भर में जितने भी ऐड्स रन हो रहे हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे जैसे कि रन हो रहे हैं pinter's आप यहां पे देख सकते हो अलोंग विद देयर डाटा मतलब इसकी हेल्प से कैसे आप कामयाब हो गए वह अभी मैं आपको समझाता हूं पहले देखो लेफ्ट हैंड साइड पे एक फिल्टर दिया हुआ है इज ड्रॉप शिपिंग इस पर आप क्लिक करोगे एंड देन यू हैव टू चूज दिस ऑप्शन और अप्लाई कर दीजिए अब यहां पे आपको सिर्फ वही ऐड्स दिखाई देंगे जिनके प्रोडक्ट्स को ड्रॉप शिपिंग के जरिए सेल किया जा रहा है ऑल ओवर वर्ल्ड में ऑन दी इसे ओपन करते हैं जैसे ही आप इस पे क्लिक करोगे राइट हैंड साइड से कुछ इस तरह से निकल के आएगा सी मोर पे आपको क्लिक करना है ताकि ये पूरा डाटा हम इस ऐड का देख सकें सो आई थिंक ये कार डैशबोर्ड कोई मैट्रेस वगैरह है जो कार के डैशबोर्ड प रखा जाता है और इसका देखो लैंडिंग पेज यहां पे दिया हुआ है इसे भी ओपन कर लेते हैं न्यू टैब में लैंडिंग पेज का मतलब ये है ये जो ऐड चल रहा है ना इन्होंने लर्न मोर वगैरह का बटन भी लगा रखा होगा जब कोई यूजर लर्न मोर पे क्लिक करता होगा तो ये वाला लैंडिंग पेज ओपन हो जाता होगा मतलब देखो हम अपने कंपीटीटर्स का यहां पे लैंडिंग पेज भी चेक कर सकते हैं उनका डिजाइन वगैरह कैसा रखा है उन्होंने अ क्या प्राइस चार्ज कर रहे हैं सारी चीजें हम देख पाएंगे अब राइट हैंड साइड प देखो कुछ चीजें दीी हैं जैसे एड्स टाइप facebooksignup.
in टाइम कब इस ऐड को देखा है तो 25 सितंबर को ही जो बंदा ऐड रन कर रहा है ना उसने इस ऐड को देखा था अभी इस ऐड पे ज्यादा एंगेजमेंट तो नहीं आई है सिर्फ 11 लाइक्स हैं और कोई भी कमेंट वगैरह नहीं है कुछ और भी यहां पे सिमिलर प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाते हैं मतलब यहां से देखो आपको प्रोडक्ट का आईडिया तो मिलता ही है अलोंग विद दैट हमें ये भी मालूम चल जाता है कि कितने ड्यूरेशन में कितनी एंगेजमेंट आ रही है अगर ज्यादा लोग किसी एक ऐड को लाइक कर रहे हैं मतलब वो एक इंटरेस्टिंग प्रोडक्ट है लोग उसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं मतलब वो हमारा विनिंग प्रोडक्ट हो सकता है ये डटा आपको सिर्फ मानिया पे ही मिलता है कुछ और भी चलो हम एड्स वगैरह देखने की कोशिश करते हैं इसे एक काम करते हैं बंद कर देते हैं जैसे मैं यहां पे सर्च करूंगा शूज क्लीनिंग ब्रश ठीक है देखो अब ये एक अच्छा प्रोडक्ट है अगर मैं इसे ओपन करूं इसका सारा डाटा हम चेक करते हैं सी मोर पे चलेंगे तो ये प्रोडक्ट मुझे काफी सही लगा मतलब जो लोग स्नीकर्स वगैरह पहनते हैं शूज पहनते हैं ऑलमोस्ट सभी लोग पहनते हैं जूते बूते गंदे हो ही जाते हैं अब जूते धो के सुखाना तो बहुत टाइम लेता है तो इस तरह का ब्रश अगर हम ड्रॉपशिपिंग करके लोगों तक पहुंचा सकें तो अच्छी सेल्स निकल सकती है ना एड्स के जरिए क्योंकि ये पोर्टेबल टाइप का ब्रश है फटाफट इसके अंदर लिक्विड भरो और सीधा रब कर दो या तो कपड़े से पोछा भी जा सकता है या फिर जिसको धोना हो वो धो भी लेगा तो ये एक अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है इसका लैंडिंग पेज हम चेक कर लेते हैं ये देखो 99 का ये बंदा अपनी साइट पे इस प्रोडक्ट को सेल कर रहा है अच्छा इसने ऐड कब बनाया था 15 फरवरी को इसने ऐड बनाया था अभी सितंबर 2024 चल रहा है आई डोंट नो इसने शायद सही तरीके से टारगेटिंग वगैरह नहीं करी होगी नौ सखिया होगा इसीलिए ज्यादा एंगेजमेंट भी इसके पे नहीं आई है बट ये एक अच्छा प्रोडक्ट है अगर हम सही तरीके से एड्स में टारगेटिंग करें ऑडियंस की तो बहुत अच्छी सेल्स निकाली जा सकती हैं एक अच्छी बात माइया में और भी है अगर आप चाहो तो इस वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हो हाई रेजोल्यूशन में देखो टॉप लेफ्ट हैंड साइड पे यहां पे डाउनलोड का बटन दिया होता है इस पर अगर आप क्लिक करोगे तो हाई रेजोल्यूशन में आप इस मीडिया फाइल को डाउनलोड कर सकते हो फिर आप इसे कस्टमाइज कर लेना और अपने ऐड में आप यूज भी कर सकते हो तो ये सारे ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं माया पे कुछ और भी फिल्टर्स यहां पे दिए हुए हैं जैसे कि डेट के हिसाब से आप फिल्टर कर सकते हो वापस से चलते हैं यहां पे लैंग्वेजेस के हिसाब से भी आप ऐड्स को फिल्टर कर सकते हो जैसे मान लो हमें सिर्फ वही ऐड देखने है जो हिंदी लैंग्वेज को सपोर्ट कर रहे हैं तो यहां पे मैं हिंदी चूज करके अप्लाई कर दूंगा और फिलहाल इसके काम करते बंद कर देते हैं मतलब जो हमने टेक्स्ट यहां पे लिखा हुआ उसे हटा देते हैं अब देखो यहां पे ऑलमोस्ट वो सारे ड में दिख रहे हैं जो हिंदी लैंग्वेज में है जैसे कि देवनागरी में पुस्तक ये बेसिकली कोई बुक वगैरह सेल हो रही हो ड्रॉप शिपिंग में तो ये हिंदी लैंग्वेज में है और देखो यहां पे 8000 से भी ज्यादा लाइक्स हैं मतलब एंगेजमेंट काफी अच्छा है शेयर वगैरह भी किया हुआ है कमेंट शायद इस बंदे ने ऑफ कर रखा हुआ है इसलिए कोई भी कमेंट यहां पे नहीं आया है ये आदिवासी तेल का भी देखो यहां पे ऐड वड चल रहा है है ना 7200 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं 261 कमेंट्स हैं और 91 शेयर्स हैं तो यहां लैंग्वेज के हिसाब से भी आप एड्स वगैरह को फिल्टर कर सकते हो इसके अलावा और क्या चीज दी हुई है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स हमें सिर्फ वही रिजल्ट्स देखने वही एड्स देखने हैं जिसके लैंडिंग पेजेस कहां पे बने हुए हैं शफाई प्लेटफॉर्म पे बने हैं आप शॉफ चूज करके अप्लाई कर दोगे तो यहां पे सिर्फ आपको वही ऐड्स दिखाएगा जो शॉफा पे यूजर्स को लेकर के जाते हैं इसके बाद एंगेजमेंट के हिसाब से फिल्टर हम लगा स सकते हैं जैसे लाइक्स पे अगर हम चलते हैं मैं चाहता हूं सिर्फ वही ऐड्स दिखाए जिस पे हाई एंगेजमेंट आ रहा है तो मैंने हाई एंगेजमेंट में सेलेक्ट कर लिया तो मैंने हाई एंगेजमेंट यहां पे सेलेक्ट कर लिया और ये सारे वो ऐड्स हैं जिस पे काफी ज्यादा एंगेजमेंट आ रही है लोग काफी ज्यादा इंटरेक्ट हो रहे हैं आदिवासी तेल का मुझे सबसे ज्यादा ऐड खर यहां पे दिखाई दे रहा है कमेंट्स के हिसाब से आप फिल्ट्रेशन लगा सकते हो या फिर शेयर्स के हिसाब से भी लगा सकते हो टारगेट ऑडियंस में बेसिकली हम एज और जेंडर के हिसाब से भी टारगेटिंग कर सकते हैं ऑडियंस की जैसे मान लो मुझे सिर्फ वही ऐड्स देखने हैं जो मेल्स को टारगेट करके रन किए जा रहे हैं तो मैं यहां पे अप्लाई करूंगा मेल चूज करके और देखते हैं देखो ये सारे ऐड्स हैं जो मेल्स को बेसिकली टारगेट करके रन किए जा रहे हैं तो ये सारी चीजें देखो यहां पे पॉसिबल है मतलब बहुत सारे फिल्टर्स वगैरह दिए हुए हैं आप कंट्री के हिसाब से भी यहां पे फिल्टर लगा सकते हो मुझे सिर्फ वही ऐड देखने हैं जो इंडिया में रन हो रहे हैं तो मैं यहां पे चूज करूंगा इंडिया और एक काम करते हैं लैंग्वेज जैसे भी हमने हिंदी लगा रखी है ना तो लैंग्वेज को चेंज कर लेते हैं क्योंकि हिंदी काफी लिमिटेड अ बेसिकली रिजल्ट्स हमें दिखाएगी तो मैं यहां पे हिंदी को हटा देता हूं अब देखो काफी सारे ऐड्स मुझे यहां पे दिख रहे हैं जो मेल्स को टारगेट करके इंडिया में रन किए जा रहे हैं एक बार कंट्री फिर से देख लेते हैं इंडिया ही सिलेक्टेड है क्या हां इंडिया यहां पे देखो सिलेक्टेड है ठीक है तो माया की हेल्प से आप एक विनिंग प्रोडक्ट यहां पे ढूंढ सकते हो माया को साइन अप करने का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिया हुआ है आप जाके उस लिंक को यूज़ करना फ्री ट्रायल पहले यूज़ कर लेना फ्री ट्रायल भी इनफ है मतलब मुझे नहीं लगता है आपको पेड में जाने की अभी फिलहाल जरूरत पड़ेगी बट जैसे-जैसे आप कामयाब होते जाओगे ड्रॉप शिपिंग में उसके बाद आप इसका पेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हो उस पर काफी डिस्काउंट भी आपको मिलेगा अगर आप मेरा लिंक यूज़ करते हो कूपन कोड सद्दाम आपको यूज़ करना है दोनों चीजें आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएंगी तो अभी फिलहाल माया की हेल्प से हमने यहां पे एक प्रोडक्ट चूज किया है अभी इसे हम विनिंग प्रोडक्ट तो नहीं कह सकते लेकिन हां एक यूनिक प्रोडक्ट है विनिंग प्रोडक्ट ये तब बन सकता है जब हम इसके एड्स रन करेंगे और देखेंगे भाई कितनी सेल्स निकल के आ रही है प्रॉफिट ज्यादा हमें हो रहा है या नहीं हो रहा है तब ये विनिंग प्रोडक्ट कहलाएगा ठीक है अभी तो सिर्फ ये एक यूनिक प्रोडक्ट ही है हमारे लिए अब अगली चीज हमें क्या करनी है हमें वेबसाइट सेटअप करनी है एक ऑटोमेटेड वेबसाइट होनी चाहिए जहां पे ऑर्डर आए तो ऑटोमेटिक वो ऑर्डर हमारे ड्रॉपशिपर तक पहुंचे और जो ड्रॉपशिपर है मतलब जो मैन्युफैक्चरर है वो डायरेक्टली उस प्रोडक्ट जो कस्टमर के एड्रेस तक डिलीवर करवा दे वेबसाइट सेटअप करने के लिए हम यहां पे प्लेटफॉर्म यूज़ करने वाले हैं shopify. com अगर रिजल्ट मिलता है तो फिर आप सब्सक्राइब कर लेना आगे नहीं मिलेगा तो छोड़ देना तो लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा saddam's बेस्ट डिस्क्राइब्स यू तो यहां पे आपको चूज करना है आई एम जस्ट स्टार्टिंग देन नेक्स्ट पे क्लिक कीजिए वयर वुड यू लाइक टू सेल एन ऑनलाइन स्टोर इन पर्सन या और भी अदर ऑप्शंस दिए हैं आप यहां पे चूज करोगे एन ऑनलाइन स्टोर एंड देन नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे व्हाट डू यू सेल आप क्या बेचो ग प्रोडक्ट्स आई बाय और मेक माइसेल्फ डिजिटल प्रोडक्ट्स ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट्स यू हैव टू चूज ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट्स देन नेक्स्ट पे फिर से क्लिक करेंगे वयर विल बी योर बिजनेस लोकेटेड तो यहां पे बाय डिफॉल्ट आपका कंट्री पहले से सिलेक्टेड आएगा और नहीं आता तो आप अपना कंट्री यहां पे चूज करोगे मेरा इंडिया पहले से सिलेक्टेड है नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे अब इसके बाद आपको शॉफ अकाउंट क्रिएट करना होगा मतलब अभी आपने सिर्फ ट्रायल यूज़ किया था हमने सेटअप कर लिए सारी चीजें अब सिंपली साइन अप पे क्लिक कीजिए जो आपने ईमेल एड्रेस यूज़ कि किया था उसी ईमेल एड्रेस से आपको फिर से यहां पे अकाउंट क्रिएट करना होता है तो मैं सिंपली साइन अप विद आपको मिलते रहेंगे अब देखो बॉटम राइट कॉर्नर पे यहां पे एक मैसेज दिया हुआ है थ्री डेज ट्रायल लेफ्ट इन योर अकाउंट मतलब क्या है अभी तक देखो हमने कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है इनका है ना हमने कोई फीस वगैरह पे नहीं करी है तब भी आप 3 दिन तक फ्री ऑफ कॉस्ट इस शफाई प्लेटफार्म को यूज़ कर सकते हो मेरे लिंक के जरिए बट अगर आप साइन अप करते हो तो सिर्फ आपको ₹ पहले महीने के देने होंगे मतलब फर्स्ट मंथ का आपको सिर्फ ₹ ही लगेगा तो ये काफी अच्छी डील है अलोंग विद दैट जितनी भी सेल्स आपके स्टोर पे आने वाली है ना हर सेल का 1 पर एज शफाई क्रेडिट यहां पे जमा होता रहेगा अगर सेल्स ज्यादा आ रही है तो जो महीने के शफाई की फीस लगती है ना वो उस क्रेडिट से ही एडजस्ट होती रहेगी बस आपको सिर्फ फोकस करना है अपनी सेल्स पे तो काफी बढ़िया सौदा है आप चाहे तो सेलेक्ट प्लान पे क्लिक कीजिए अब यहां पे देखो चार प्लान दिए हैं शफाई की तरफ से बेसिक है शफाई है एडवांस्ड है प्लस है प्लस को तो खैर हमें नहीं लेना है ये तो एक्चुअल कॉस्ट पे इनका लग रहा है ₹ 75000 पर मंथ बहुत एक्सपेंसिव है इन तीनों प्लान में से कोई भी प्लान अगर आप चूज करते हो तो आपको फर्स्ट मंथ का सिर्फ करना पड़ेगा और आप मंथली पे कर सकते हो जैसे मान लो अगर हम यहां पे एडवांस्ड प्लान चूज करते हैं तो हमारा कितना लगेगा सिर्फ ₹ पहले महीने का लगने वाला है उससे ज्यादा नहीं लगेगा जब ही फर्स्ट मंथ का पे करना है इनका जो एक्चुअल फीस है जैसे 1499 है या 5599 या 22680 है ये आपको फर्स्ट मंथ पे नहीं करना पड़ेगा तो यहां पे आप एक फायदा उठा सकते हो आप एडवांस्ड प्लान ही यहां पे चूज कर लो फर्स्ट मंथ का सिर्फ आपको पे क्लिक करेंगे इसमें सारे फीचर्स मुझे मिल जाएंगे तो एटलीस्ट एक महीने तक शफाई के सारे फीचर्स मैं यूज कर पाऊंगा अब ये बिलिंग फॉर्म आ गया इस फॉर्म को हम फिल अप कर देंगे राइट हैंड साइड पे फिर से समझ लो अमाउंट ड्यू कितना दिखा रहा है सिर्फ ये इतना अमाउंट मेरे से चार्ज करेगा उससे पहले पहले मैं अपने इस प्लान को कैंसिल करवा दूंगा तो 20 महीने में एटलीस्ट मैं शॉफ को यूज़ करके देखूंगा और हां अगर मान लो मुझे बहुत अच्छी सेल्स मिल रही है तो मैं इसे कैंसिल नहीं करवाऊंगी फिर क्यों कैंसिल करवाऊंगी अगर इसे ज्यादा मैं इससे अर्निंग निकाल पाऊंगा देन आई विल कंटिन्यू विद दिस प्लान ठीक बट आपको ये सारी चीजें देखो मैंने ट्रांसपेरेंट तरीके से समझा दी हैं ताकि कुछ भी चीजें हिडन ना रहे तो टोटल अमाउंट कितना स्क्राइब कर लिया ₹ पर मंथ पे ठीक यहां पे एक डोमस वाला टैब दिया हुआ है इस पर हम क्लिक करेंगे एक टेंपरेरी डोमेन देखो हमें यहां पे मिला है यह वाला डोमेन इसको मैं सिंपली यहां से कॉपी करूंगा इस पे हम सिंपली क्लिक करेंगे यह रहा डोमेन नेम इसे मैं यहां से कॉपी कर लेता हूं कॉपी किया और न्यू टैब में ओपन करेंगे ओके सो इस तरह से ओपन हो गया इन केस अगर आपसे पासवर्ड मांगता है वैसे बाय डिफॉल्ट शॉफ का होम पेज है ना वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड ही होता है इन केस अगर पासवर्ड मांगता है तो पासवर्ड कहां मिलेगा इस वाले पॉपअप को आप बंद कर देना ले लेफ्ट हैंड साइड प देखो ये है ऑनलाइन स्टोर इस पर आप क्लिक करोगे और इसमें आपको मिलेगा प्रेफरेंसेस यहां पे आपको जाना होता है अभी क्या लिख के आ रहा है योर ऑनलाइन स्टोर इज पासवर्ड प्रोटेक्टेड स्क्रॉल डाउन करेंगे ये रहा पासवर्ड सिंपली मैं इसको यहां से कॉपी करूंगा पासवर्ड को और फिर इस वाले पेज प जहां पे भी पासवर्ड का बॉक्स आ रहा होगा जैसे यहां टॉप राइट कॉर्नर पे दिखाता है एंटर योर पासवर्ड क्लिक करना जब आप पासवर्ड एंटर कर दोगे तो आपको स्टोर दिखने लग जाएगा खैर पासवर्ड हमेशा नहीं आना चाहिए पासवर्ड सिर्फ उस केस में आए जब वेबसाइट हमारी अंडर डेवलप मेंट है बट जब वेबसाइट को हम लाइव कर देंगे तो उस केस में पासवर्ड नहीं आना चाहिए तो पासवर्ड आप परमानेंटली कैसे हटाओ ग यहां पे देखो चेक बॉक्स दिया होता है ना इस पर मैं क्लिक करूंगा और सेव कर दूंगा तो अब हमारी वेबसाइट से पासवर्ड कंपलीटली हट चुका है ऑनलाइन स्टोर इज ओपन टू एवरीवन तो पासवर्ड का सीधा सा मतलब ये समझो कि जब वेबसाइट अंडर कंस्ट्रक्शन होती है तो कोई भी यूजर हमारे काम को देख नहीं पाएगा बट जस साइट हम लाइव कर देंगे तो उस केस में हम वेबसाइट को सबके लिए पब्लिक कर देते हैं ना अब सभी लोग हमारी साइट को देख सकते हैं तो कुछ इस तरह की देखो वेबसाइट हमारी दिखाई दे रही है शफाई पे यह होम पेज है बेसिकली तीन मेन्यू पहले से बने हुए हैं कुछ डमी इमेजेस यहां लगी हैं कुछ डमी प्रोडक्ट्स भी यहां पे लगे हुए हैं चलो वापस चलते हैं अभी फिलहाल हमने एक बेसिक वेबसाइट सेटअप की है इसको कस्टमाइज नहीं किया है कस्टमाइज आगे करना सीखेंगे अब हमें ड्रॉप शेपर ऐड करना है है ना हमने वेबसाइट तो सेटअप कर ली है अब ड्रॉप शेपर को हमें ऐड करना है तो यहां पे हम कौन सा ड्रॉपशिपर यूज करने वाले हैं रोपोसो क्लाउड जो इंडिया में बढ़िया तरीके से काम करता है आपको ऐड एप्स पे जाना होगा और यहां देखो क्या ऑप्शन दिया हुआ है शफाई ए स्टोर सबसे नीचे दिया है इस पर आप क्लिक करोगे तो न्यू टैब में शॉफ का पूरा ऐप वाला पेज ओपन हो जाता है यहां पे हम सर्च करेंगे आरओ पी ओ एस ओ सी एल ओ यू टी डी आर ओ पी एस एच आई डल पी आई एनज रोपोसो क्लाउड ड्रॉपशिपिंग एंटर पुश कर दो ओके नाउ यहां पे काफी सारे ड्रॉपशिपिंग वाले एप्स हमें दिख रहे हैं ये रहा ोो क्लाउड बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है आप इसे इंस्टॉल करो सिंपली इस पे आप क्लिक करोगे और यहां पे इंस्टॉल का बटन दिया हुआ है इस पर हम क्लिक करेंगे तो ोो क्लाउड हमारे डि ग्रेट हो जाएगा ओके इंस्टॉल प फिर से क्लिक कर देते हैं यहां पे आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होता है एंड देन गेट ओटीपी पे क्लिक करेंगे तो हमारे फोन पे एक ओटीपी आएगा ताकि हमारा अकाउंट वेरीफाई हो सके ये लोग चेक करते हैं मैं जेनुइन हूं भी या नहीं सो यहां पे हम टाइप कर देंगे ओटीपी एंड देन वेरीफाई एंड प्रोसीड पे क्लिक कर देते हैं इसके बाद आपको लिंक न्यू शॉफा स्टोर पे क्लिक करना होता है या फिर देखो यहां पे क्या ऑप्शन आ रहा है डू यू वांट टू लिंक न्यू शॉफ स्टोर एज वेल यस पे क्लिक कर देंगे ये हमारा स्टोर नेम यहां पे दिखा रहा है स्टोर नेम मैं यहां पे चेंज कर कर लेता हूं ऐसा कुछ टाइप कर देते हैं डेली यूटी डेली यूटेंसिल्स ठीक है तो यूटी मैंने शॉर्ट में यहां पे लिख दिया है सबमिट पे क्लिक कर देंगे ओके सो roposo. com roposo.
com हेयर कलर वगैरह है खैर यहां पे अब हम सेम उस ब्रश को सर्च करेंगे जो हमने फाइंड आउट किया था माया पे तो मैं यहां पे सिंपली सर्च करूंगा शूज क्लीनिंग ब्रश और सर्च पे क्लिक करते हैं तो ये आप देखो वही सेम प्रोडक्ट मुझे यहां पे मिल गया तो ोो क्लाउड में काफी बड़ी मतलब इन्वेंटरी अवेलेबल है और इनका प्राइस क्या है करेंगे साइड बार इस तरह से ओपन हो कर के आ जाता है यहां पे मैं चूज करूंगा डेली यूटी नाउ इनका जो कॉस्ट प्राइस है क्या लिखा है क्लाउड प्राइस मतलब रोपोसो क्लाउड मुझे कितने में दे रहा है प्रोडक्ट ये ₹ 73 में दे रहा है और इन्होंने साफ-साफ मेंशन किया हुआ है इसमें जीएसटी और शिपिंग चार्जेस भी इंक्लूडेड हैं मतलब अलग से मुझे कोई शिपिंग फीस वगैरह नहीं पे करना पड़ेगा सिर्फ ₹ 73 रोपोसो क्लाउड मुझसे चार्ज करेगा अब इसके ऊपर मैं जितना चाहूं उतना कमा सकता हूं तो इस बॉक्स के अंदर मान लो मैं टाइप कर देता हूं 59 99 इसका मतलब क्या है कि मैं ₹5000000 है तो मेरा जो प्रॉफिट निकल के आएगा जो नेट प्रॉफिट आएगा वो कितना आएगा प्राइस सेट करना है यह प्राइस हमेशा इस क्लाउड प्राइस से ज्यादा ही होना चाहिए ₹ 73 मुझे रपस क्लाउड को पे करना पड़ेगा पुश टू शॉफ पे मैं जैसे ही क्लिक करूंगा यह प्रोडक्ट इसका वीडियो इसका जितना भी डाटा है वोह सारी चीजें मेरे स्टोर पे लिस्ट हो जाएंगी मैं जस्ट अभी आपको दिखाता हूं देखो क्या लिख के आ रहा है प्रोडक्ट सक्सेसफुली पुश्ड टू शफाई डेली यूटी ठीक अब मेरी वेबसाइट कहां गई अ एक काम करते हैं इसे बंद करते हैं और इस पेज को हम रिफ्रेश कर लेते हैं यह देखो प्रोडक्ट आ गया है ना यह मेरा वाला डोमेन नेम था सब डोमेन जो मिला हुआ था देखो ये प्रोडक्ट भी बन गया अगर मैं इस पे क्लिक करता हूं इसका इंडिविजुअल पेज हमारे सामने ओपन हो गया मीडिया फाइल यहां पे आ गई है यहां पे ₹ प्राइस दिखा रहा है प्रोडक्ट का जो भी टाइटल था वो भी यहां पे आ जाएगा जो कुछ भी डिस्क्रिप्शन था वो आ जाएगा आपको कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं सब कुछ यहां पे पहले से आ जाता है ऐड टू कार्ड का बटन है बाय नाउ का बटन है सारा डिटेल यहां पे आपको दिख जाएगा मतलब कस्टमर को आपको सिर्फ इस पेज पे लेकर के आना है बाकी यहीं से वो बाय नाउ पे क्लिक करेगा पेमेंट कर देगा और आपके अकाउंट में पेमेंट आ जाएगी अच्छा एक चीज और भी है जैसे ही ऑर्डर यहां पे प्लेस किया जाएगा ना इस ऑर्डर का नोटिफिकेशन सीधा रोपोसो क्लाउड के पास चला जाएगा मतलब आपको कुछ भी मैनुअल करने की जरूरत नहीं है ऑर्डर कस्टमर यहां पे प्लेस करेगा उस ऑर्डर का सारा नोटिफिकेशन रोपोसो क्लाउड के पास जाएगा और वो इस प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर करवा देगा ठीक तो ये पूरा प्रोसेस होता है एक बार ट्राई करके देखते हैं बायट नाउ पे क्लिक करते हैं तो कस्टमर इस तरह से देखो चेकआउट पेज पे पहुंचेगा है ना यहां पे देखो टैक्सेस वगैरह लगा ₹ 6652 कस्टमर को पड़ेगा और 91 पैसे बाकी टैक्सेस वगैरह आप चाहो तो बाद में चेंज विन भी कर सकते हो वो सारी सेटिंग मैं अभी आपको दिखा दूंगा तो इस तरह का चेकआउट पेज कस्टमर को दिखने वाला है वापस चलते हैं वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में ोो क्लाउड हमने सक्सेसफुली इंटीग्रेट कर लिया है कोई और प्रोडक्ट अगर आपको मान लो अपनी साइट पे लिस्ट आउट करना है जैसे मान लेते हैं ये वाला प्रोडक्ट आपको लिस्ट आउट करना है पुश टू शफाई पे क्लिक करेंगे ₹10 का यह प्रोडक्ट है तो यहां पे काम करते हैं इसको हम बेचेंगे 99 का तो जो हमारा मार्जिन निकल रहा है 180 9 है ये काफी कम हो गया मान लेते हैं इसको 549 का बेचते हैं तो ₹ 39 का हमारा यहां पे मार्जिन निकल रहा है 00 लेस कर दो ऐड कॉस्ट के तो ऑलमोस्ट कितना बचेगा ₹1 39 प्रॉफिट हो जाएगा हमेशा ₹1 ही नहीं लगता है बस मैं एज अ एग्जांपल के तौर पे आपको 100 एडवर्टाइजमेंट कॉस्ट यहां पे बार-बार बोल रहा हूं ठीक है पुश टू शॉफ पे क्लिक कर लेंगे इसकी सारी मीडिया फाइल सब कुछ हमारे स्टोर प पहुंच जाएगी क्या लिख के आ रहा है प्रोडक्ट कुड नॉट बी पुश्ड टू शॉप प्लीज रिट्राईंग ओके फिर से इस पे क्लिक करते हैं पुश टू शफाई पे क्लिक करेंगे एक सेकंड यहां पे मुझे मार्जिन वार्जिन सेट करना पड़ेगा तो यहां पे मैं इसको ₹ 49 रखूंगा एंड देन पुश टू शॉफ पे क्लिक कर दिया अच्छा मुझसे एक गलती हो गई यहां पे स्टोर मुझे चूज करना है डेली यूटी क्योंकि यही स्टोर अभी फिलहाल एजिस्ट करता है जो पुराना वाला स्टोर था स्प्रिंग बोट वाला वो हट चुका है इसलिए प्रोडक्ट वहां पे जा भी नहीं रहा था अब देखो ये मेरे शॉफ स्टोर पे लिस्ट आउट हो जाएगा थोड़ा सा हमें यहां पे वेट करना पड़ेगा ये देखो ना प्रोडक्ट चला गया एक बार फिर से इस पेज को हम रिफ्रेश कर लेते हैं देखो दूसरा प्रोडक्ट भी आ गया इस पे मैं क्लिक करूंगा सारी मीडिया फाइल्स यहां पे आ जाती हैं सब कुछ यूजर आराम से देख पाएगा तो शॉफ पे ड्रॉप शिपिंग करना काफी काफी आसान है ठीक चलो चलते हैं शॉफ स्टोर में कुछ चीजें कुछ सेटिंग्स यहां पे और देख लेते हैं सबसे पहली चीज आपको सबसे बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में सेटिंग्स पे जाना होगा यहां पे सारी सेटिंग्स आपकी ओपन हो जाती है आप यहां से करेंसी वगैरह चेंज कर सकते हो जैसे बाय डिफॉल्ट जो करेंसी है वो इंडियन रुपी सेट है हम यहां से करेंसी को चेंज भी कर सकते हैं चेंज स्टो करेंसी पे क्लिक करके आप टाइम जोन यहां पे चूज कर सकते हो ऑर्डर आईडी वगैरह अगर आपको सेट करनी है कोई प्रीफिक्स लगाना है सफिक्स लगाना है वो आप यहां पे सेट कर सकते हो ऑर्डर प्रोसेसिंग के लिए यहां पे काफी सारी चीजें दीी है जैसे डोंट फुलफिल एनी ऑफ दी ऑर्डर्स लाइन आइटम्स ऑटोमेटिक हमें यहां पे चूज करना है ऑटोमेटिक फुलफिल द ऑर्डर्स लाइन आइटम्स एंड देन यहां पे हमें दोनों ऑप्शंस को चूज कर लेना है ताकि कस्टमर को भी नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा और जो ऑर्डर्स आए वो ऑटोमेटिक फुलफिल भी होंगे क्योंकि हमारे पास यहां पे ड्रॉपशिपिंग वाला कांसेप्ट है तो भाई जो हमारा रोपोसो क्लाउड है जो हमारा ड्रॉपशिपर है उसके पास भी नोटिफिकेशन जाने वाला है बाकी यहां कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सिंपली सेव पे हम क्लिक कर देंगे इसके बाद कुछ और सेटिंग्स दी हुई हैं जैसे कि टैक्सेस एंड ड्यूटीज यहां पे दिया हुआ है ओके तो अभी देखो यहां पे इंडिया के लिए टैक्स कलेक्ट हो रहा है ना यहां पे चेक लगा हुआ है अगर मुझे टैक्सेस अपने हिसाब से सेट करने हैं तो मैं सिंपली इंडिया पे क्लिक करूंगा और देखो यहां पे आप टैक्सेस के रेट्स वगैरह चेंज कर सकते हो अब इसके बाद अगली इंपॉर्टेंट चीज आती है डोमस है ना अभी राइट नाउ हमें शफाई का जो बेसिकली टेंपरेरी वाला सब डोमेन है वो मिला हुआ है हमारा रियल डोमेन कनेक्टेड होना चाहिए क्योंकि अप्रूव ही नहीं होगा क्योंकि शॉफ का सब डोमेन है हमारे पास खुद का डोमेन नेम होना चाहिए अगर आपके पास डोमेन नेम है तो अच्छी बात है आप एजिस्टिफाई कर सकते हो नया डोमेन या फिर आप होस्टिंगर पे जा कर के भी अपना नया डोमेन नेम परचेज कर सकते हो होस्टिंगर पे काफी कम प्राइसेस होते हैं डोमेन नेम के इसलिए आप hostinger. in पे जा करर के डोमेन नेम परचेज कर सकते हो लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा तो फिलहाल मेरे पास ऑलरेडी एक डोमेन नेम पड़ा हुआ है मैं सिंपली कनेक्ट एजिस्टिफाई और यहां पे अपना डोमेन नेम मैं टाइप करूंगा एक डमी डोमेन है ठीक है किन help. in नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे ओके अब उस डोमेन को मुझे अपने स्टोर से कनेक्ट भी करवाना है कैसे कनेक्ट होगा फॉलो सेटिंग इंस्ट्रक्शंस पे पहले क्लिक करते हैं पूरे इंस्ट्रक्शन मेरे सामने आ जाएंगे जो स्टेप्स बता रहा हूं ध्यान से देखना यहां पे सबसे पहला लिंक आ रहा है कंसीडरेशंस फॉर यूजिंग अ थर्ड पार्टी डोमेन फॉर योर ऑनलाइन स्टोर इस पर हम क्लिक करेंगे ओके अब यहां पे काफी सारे ऑप्शंस दिख रहे हैं हमें इस वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है चूज इंग द राइट कनेक्शन प्रोसीजर फॉर योर थर्ड पार्टी डोमेन इस पर आप क्लिक कर करोगे एंड देन यहां पे कुछ स्टेप्स दिए हुए हैं सेकंड पॉइंट दिया है इफ यू परचेज योर डोमेन फ्रॉम अ डिफरेंट डोमेन प्रोवाइडर एंड यू हैव द रिक्वायरमेंट्स देन कनेक्ट योर डोमेन मैनुअली तो मैनुअली पे क्लिक करना है हमें स्क्रॉल डाउन करते हैं अब यहां पे कुछ सेटिंग्स दी हुई हैं देखो ये क्या दिया है चेंज योर डीएनएस रिकॉर्ड्स इन यो थर्ड पार्टी डोमेन प्रोवाइडर अकाउंट तो यहां पे बेसिकली क्या फाइंड आउट करना है हमें ए रिकॉर्ड फाइंड आउट करना है ये रहा ए रिकॉर्ड इसे हम यहां से कॉपी करेंगे और अपने डोमेन के सेटिंग में जाके पेस्ट करना होता है तो मेरा जो डोमेन नेम है वो होस्टिंगर मैंने लिया हुआ है मैं सिंपली न्यू टैब में अपने होस्टिंगर अकाउंट में लॉग इन करूंगा तो यह है मेरा होस्टिंगर का अकाउंट और यह रहा डोमेन नेम तो अभी फिलहाल मुझे जाना होगा डीएनएस नेम सर्वर वाले पेज पे और यहां पे ढूंढना है ए रिकॉर्ड कहीं ऐड है क्या कोई ए रिकॉर्ड देखना पड़ेगा देखो ए रिकॉर्ड ऑलरेडी ऐड है इसे फिलहाल मैं यहां से पहले डिलीट करूंगा ओके इसके बाद इस ड्रॉप डाउन में से मुझे चूज करना होता है a यहां पे रेट रहने देंगे और जो शफाई से हमने आईपी एड्रेस v4 उनका कॉपी किया है वह यहां पे पेस्ट कर देना है आई थिंक मुझसे मिस्टेक हुई है फिर से देखना पड़ेगा ये रहा ठीक है इसे मैं यहां से कॉपी करूंगा वापस चलते हैं एंड यहां पे पेस्ट कर देते हैं बाकी टीटीएल आप एज इट इज रहने दो ऐड रिकॉर्ड पे क्लिक कर दो अब इसके बाद वापस चलते हैं शॉफ वाले पेज पे और यहां पे एक चीज मुझे और ऐड करनी है ए ए एए रिकॉर्ड और ऐड करना है जिसमें मुझे ये वाला आईपी एड्रेस पेस्ट करना होगा तो मैं सिंपली यहां से इसे कॉपी करूंगा बस ये जो कोड्स दिया हुआ है ना बाहर मतलब ये ऊपर कॉमा टाइप दिया है इसके अलावा जो कुछ भी अंदर लिखा है वो सारी चीजें आपको कॉपी करनी होती है फिर से कॉपी करते हैं वापस चलते हैं ओके यहां पे कहीं पर भी डब ए ड ए रिकॉर्ड नहीं है ना नहीं है ठीक है इस टाइप में चलेंगे और यहां पे यह रहा रिकॉर्ड पॉइंट्स टू में मैंने इसको पेस्ट कर दिया और कुछ और भी ऐड करना है क्या होस्ट नेम में @ रेट सिंबल ही रहेगा तो ऑलरेडी @ सिंबल है ऐड रिकॉर्ड पे क्लिक कर देते हैं तो डबल एड रिकॉर्ड भी हमने यहां पे क्रिएट कर दिया अगली चीज क्या दी है इफ नेसेसरी देन चेंज द हो ठीक है ये डिलीट एनी अदर ए रिकॉर्ड फॉर डोमेन इफ देर आर एनी प्रेजेंट पॉइंट द सी नेम रिकॉर्ड विद www.
ss myshopify. com चलो इसको भी मुझे यहां से कॉपी करना पड़ेगा एक सी नेम रिकॉर्ड भी मुझे ऐड करना है यहां पे काफी सारे सी नेम रिकॉर्ड पहले से दिए हैं देखो यह वाला जो दिया है ना सी नेम डडड इसे मुझे एडिट करना है डड रहने देंगे नेम में यहां पे टारगेट में आपको टाइप कर देना है shops. in shopify.
com फड अपडेट कर दीजिए तो हमने सी नेम रिकॉर्ड भी अपडेट कर दिया है ठीक इतना ही बस हमें करना होता है और कोई स्टेप तो नहीं रह गया और कुछ भी नहीं रह गया है बस अब आपको एटलीस्ट 24 घंटे वेट वेट करना होगा ताकि आपका डोमेन नेम शॉफा के साथ प्रॉपर तरीके से कनेक्ट हो सके या प्रोपागेट हो सके तो हम वेट करेंगे सो अभी 24 घंटे कंप्लीट हो चुके हैं अब एक बार देखते हैं डोमेन नेम कनेक्ट होता है या नहीं तो वापस हम इस पेज पे आएंगे देन डोमस पे हमें जाना होता है एंड वी हैव टू क्लिक ऑन कनेक्ट एसिस्टिंग डोमेन इसके बाद अपना डोमेन नेम यहां पे टाइप कर देंगे सो मेरे पास डोमेन नेम है किन help. in ओके एंड देन आफ्टर हमें नेक्स्ट पे क्लिक करना है अब यहां पे एक स्टेप और आ रहा है कि हमें एक टी एक्सटी रिकॉर्ड भी ऐड करना है अपने जो डोमेन प्रोवाइडर है उसके अकाउंट में ठीक है हम क्या करेंगे वापस जाएंगे अपने होस्टिंग अकाउंट में क मैंने होस्टिंगर से ही अपना डोमेन नेम लिया हुआ है सो वापस हम डोमेन सेटिंग वाले पेज पे आ गए वी हैव टू जंप ऑन डीएनएस नेम सर्वर्स ओके यहां पे एक टी एक्सटी रिकॉर्ड हमें ऐड करना है तो टाइप में आप जाओगे एंड यू हैव टू चूज दिस टी एक्सटी ठीक है नेम में हमें क्या टाइप करना है नेम यहां पर दिया हुआ है यह रहा शफाई वेरिफिकेशन यहां से आप सीधा इसको कॉपी कर सकते हो वापस चलते हैं और नेम में इसे हम पेस्ट कर देंगे आफ्टर दैट टी वैल्यू मुझे यहां पुट करनी है और t एक्सटी वैल्यू देखो ये रही रिक्वायर्ड वैल्यू यहां पे दिया है ना इसे आप कॉपी कर लो यहां से और इस बॉक्स के अंदर सॉरी यहां पे इस बॉक्स के अंदर मुझे इसे पेस्ट कर देना है आफ्टर दैट ऐड रिकॉर्ड पे हम क्लिक कर देंगे थोड़ी देर और वेट करेंगे ताकि टीएक रिकॉर्ड ही प्रॉपर तरीके से अपडेट हो जाए इस प्रोसेस में बस 5 से 10 मिनट का ही मैक्सिमम टाइम लगने वाला है ओके सो 10 मिनट पूरे हो चुके हैं एक बार फिर से इस प्रोसेस को रिपीट करेंगे कनेक्ट एसिस्टिंग डोमेन प क्लिक करते हैं अपना डोमेन नेम यहां पर टाइप कर देते हैं एंड देन देन नेक्स्ट ओके इसके बाद वेरीफाई कनेक्शन पे हमें क्लिक करना होगा सो अभी यहां पे मैसेज आ रहा है वेरीफाइंग ओनरशिप ऑफ किचन help. in मतलब जो टी एकटी रिकॉर्ड मैंने क्रिएट किया है उसका वेरिफिकेशन अभी अंडर प्रोसेस है चल रहा है अभी भी यहां पे कह रहा है 48 आवर्स हमें वेट करना होगा बट इतना टाइम लगता नहीं है कभी-कभी ज्यादा टाइम लगता है बट मुश्किल से मुझे लगता है एक से दो घंटे के अंदर ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है तो डोमेन कनेक्शन में थोड़ा सा टाइम देखो जरूर लगता है क्योंकि थोड़ी टेक्निकल चीज है और सारे वेरिफिकेशन किए जाते हैं जैसे ही ये डोमेन नेम प्रॉपर तरीके से वेरीफाई हो जाएगा फिर हमें यहां पे दिखने लग जाएगा उसको हम एज अ प्राइमरी डोमेन यूज कर पाएंगे तो अभी एक काम करते हैं फिर से सेम प्रोसेस को रिपीट करेंगे डोमस में चलते हैं और अभी आप देखो यहां पर किन हेल्पलाइन यह डोमेन नेम दिखने लग गया मतलब डोमेन नेम तो खैर वेरीफाई हो गया है यहां पे क्या दिखा रहा है एसएसएल पेंडिंग दिखा रहा है नीड्स अटेंशन दिखा रहा है है ना चलो इस पे एक बार हम क्लिक करते हैं यहां पे लिख के आ रहा है योर डोमेन हैज अ क्लाउड फ्लेयर प्रॉक्सी व्हिच इज नॉट सपोर्टेड बाय शफाई कई बार यह मैसेज गलती से भी यहां पे शो होने लगता है तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है एक काम करते हैं न्यू टैब में अपना डोमेन नेम ओपन करते हैं किन help.
in तो यह आप देखो कैसे निकलेंगी सेल्स निकालने के लिए यह इस पर्टिकुलर प्रोडक्ट का प्रोडक्ट पेज है इसको हम लैंडिंग पेज भी कह सकते हैं सिंगल प्रोडक्ट पेज भी कह सकते हैं इसे ठीक है तो यूजर को बेसिकली हमें इसी पेज पे लेके आना है ताकि वह यहां पे सारी चीजें देख सके और प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करके सीधा परचेज कर सके लेकिन यूजर को यहां कैसे लेकर के आएंगे इसके दो तरीके हैं मैंने आपको स्टार्टिंग में ही बताए थे एक होता है ऑर्गेनिक मेथड और दूसरा होता है पेड प्रमोशन ऑर्गेनिक मेथड का मतलब क्या है आपका ये जो प्रोडक्ट है ना इससे रिलेटेड आप चाहो तो रील्स बना सकते हो वीडियोस बनाओ पोस्ट बनाओ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे अपलोड करो instagram2 पे अपलोड कर सकते हो जितने भी लोग देखेंगे इसके वीडियोस अगर उन्हें इस प्रोडक्ट में इंटरेस्ट होगा तो सीधा लिंक पे क्लिक करेंगे आपको डिस्क्रिप्शन में इस पेज का लिंक भी देना होगा मतलब यह वाला लिंक आपको पेस्ट करना होता है जब लोग इस लिंक पे क्लिक करेंगे तो इस वाले पेज पे आएंगे अगर उन्हें सारी चीजें सब कुछ ठीक लगती है तो सिंपली ऐड टू कार्ड या बाय नाउ पे क्लिक करके इस प्रोडक्ट को परचेज कर लेंगे आपकी सेल जनरेट हो जाएगी लेकिन ऑर्गेनिक मेथड में थोड़ा टाइम लगता है अगर आप के पास स्ट्रांग सोशल मीडिया ऑडियंस नहीं है तो जैसे मेरे पास देखो बहुत सारी ऑडियंस है ओवरऑल अगर मैं सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलाऊं जैसे एडवरटाइजिंग भी कह सकते हैं जैसे कि अक्सर आपने देखा होगा लोग facebooksignup. in वाइडर टॉपिक है डिटेल में समझाना पड़ेगा कि ड्रॉपशिपिंग के लिए किस तरह से आप facebooksignup. in होना चाहिए जब ये टारगेट अचीव हो जाएगा तो मैं पूरा एक डिटेल वीडियो बनाऊंगा कि ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट्स को facebooksignup.
in जैसे ही ये टारगेट अचीव हो जाएगा तो मैं एक डिटेल वीडियो बनाऊंगा कि facebooksignup.