आशुतोष जी का एक बड़ा पॉपुलर मीम है देखा होगा आपने बंद करो हाथ जोड़ के मैं ऐसा ही रिएक्शन है देश में बहुत सारे लोगों का क्योंकि वो भी यही कह रहे हैं कि और भी गम है जमाने में एक पॉडकास्टर को गरि आने के सिवा दोस्तों मैंने अपने पिछले वीडियो में भी बोला था कि रणवीर ने जो भी बोला बहुत खराब बोला अपने दिमाग से बोला तब भी वो गलत था कहीं से चुरा कर बोला तब भी गलत बोला बेवकूफी में बोला तब भी गलत था ज्यादा होशियारी में बोला तब भी गलत था लेकिन
हर गलती की अपनी एक सजा होती है आप सड़क पर मूंगफली फेंकने के लिए किसी आदमी को राय पर 100 कोड़े मारने की सजा तो नहीं ना सुना सकते एक आदमी ने कितना भी बेहूदा जोक क्यों ना सुनाया हो फांसी पर थोड़े ना चढ़ा सकते हो उसे लेकिन मैं देख रहा हूं इतने राज्यों में उसके खिलाफ एफआईआर हो गई है असम से लेकर मुंबई पुलिस तक उससे पूछताछ कर रही है बेल लेने के लिए वो सुप्रीम कोर्ट भाग रहा है छछ महीने पहले के एपिसोड्स में आए जजों को भी पाताल लोक से ढूंढकर पेशी के
लिए बुलाया जा रहा है वाह मैं कह रहा हूं कि यहां पर क्यों रुकना दोस्तों आगे बढ़ते हैं जिन 30 करोड़ लोगों ने ये शो देखा उनमें से भी एक-एक को थाने बुलाते हैं 29 करोड़ लोगों के बयान नोट करने के लिए देश में 510 लाख नए थाने भी खोल लेते हैं लाख दो लाख नए सिपाहियों की भर्ती भी कर लेते हैं देश के हर शहर कस्बे में पांच-पांच नई अदालतें खोल लो भैया क्योंकि देश की बाकी सारी प्रॉब्लम्स तो सॉल्व हो चुकी है यमुना जी तो इतनी साफ हो चुकी है कि ट्रंप हर शनिवार
डुबकी लगाने आते हैं यहां पे हैं हमारी हवा इतनी साफ हो गई है कि हमारी हवा को विदेशी कंपनियां बोरो में भर भर कर अमेरिका में बेच रही है है कि नहीं देश में इतनी नौकरियां पैदा हो गई है कि जेलेंस्की और पुतिन ने युद्ध रोक करर पहाड़गंज में छोले कुलचे का ठेला लगा लिया है मतलब हमने तो सब कुछ पा लिया है यस स्विस बैंक वाले भी आजकल बैंक ऑफ बरोड़ा में अपने पैसे जमा करा रहे हैं है कि नहीं इलन मस्क ने भी अपनी सारी कंपनियां बेचकर मुजफ्फरनगर में पान का ठेला लगा लिया
है अब हमने सब कुछ पा लिया है बस हमारे पास एक ही काम बचा है इंडियाज गट लेटेंट के एक-एक जज को ढूंढकर फांसी पर चढ़ाना इसीलिए तो आशुतोष जी ने कहा था क्या कहा था बंद करो हाथ जोड़ के मैं मतलब उन लोगों ने गंदे जोक सुनाए थे अपने जोक पर एक ने माफी भी मांग ली शो के वीडियोस भी डिलीट हो गए अब मिट्टी डालो उसपे आगे बढ़ो सरकारें गाइडलाइन बना दें और ये देखें कि आगे से ऐसा ना हो लेकिन इस पर इतना स्यापा मचा देना जैसे किसी ने न्यूक्लियर रि का ढक्कन
खोल दिया हो उसका कोई सेंस है क्या मेरे को बताओ आप सबने ब्रान जॉनसन का नाम सुना होगा अमेरिका के बहुत बड़े अमीर आदमी हैं बिलिनियर हैं रिवर्स एजिंग पर काम कर रहे हैं वो अभी निखिल कामत को पॉडकास्ट में मिले मुंबई में बीच पॉडकास्ट में बंदे ने बोलना बंद कर दिया बोला कि यहां की हवा इतनी खराब है कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं अरे भाई न्यूज़ ये है मुद्दा ये है इस पर बहस करो इस खबर को नेशनल न्यूज़ होना चाहिए हर बात को मोरालिटी से जोड़कर खुद को महान बताने से
कुछ भी नहीं होने वाला करने को तो हम वायु की भी पूजा करते हैं लेकिन दुनिया के 50 से प्रदूषित शहरों में भारत के कितने ज्यादा शहर हैं आप जाकर देखिए दिखाने को तो हम बड़े नैतिक और पवित्र हैं मगर हकीकत में हमारी नैतिकता हमारी मोरालिटी भी हमारी हवा जैसी हो गई है ऊपर से पवित्रता का ढोंग और अंदर से पूरी तरह जहरीली मुझे हैरानी है कि एज अ कंट्री हमें आज तक यह बात पता नहीं चल पाई है कि हमें अपना गुस्सा और अपनी एनर्जी लगानी कहां है दिखानी कहां है ये वही बात हो
गई कि हमारे घर पर आग लगी है लेकिन हम इस बात पर ज्यादा परेशान हो रहे हैं कि यार पड़ोसी ने अपने टीवी की आवाज इतनी बढ़ा क्यों रखी है कम क्यों नहीं कर रहा वॉल्यूम कुछ लोग बोल रहे हैं कि हम रणवीर से इसलिए गुस्सा हैं क्योंकि वो ऊपर से खुद खद को बहुत बड़ा नैतिक और स्पिरिचुअल दिखाता था मगर शो में आकर देखो उसने कितनी गंदी बात बोल दी सही बात है मैं भी पूरी तरह अग्री करता हूं नहीं करनी चाहिए थी ऐसी बात लेकिन मेरा सवाल ये है कि रणवीर तो कंटेंट क्रिएटर
है ज्यादा व्यूज के लिए हो सकता है अपनी एक ऐसी इमेज वो प्रोजेक्ट कर रहा हो लेकिन इसी देश में एक बाबा जो खुद को धार्मिक आदमी बोलता है वो महिलाओं के साथ गलत काम करने के कारण उसे जेल हो जाती है क्या आप में से कोई मुझे ये बताएगा कि पिछले एक साल में कितनी बार उन्हें पैरोल मिली है क्योंकि बाबा के स्टेट में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है उनकी वो पॉलिटिकल पार्टियों की जरूरत है तो बार-बार पैरोल लेकर बाहर आ जाते हैं अब आप मेरे को बताओ एक कंटेंट क्रिएटर का गंदी बात करना
देश के लिए ज्यादा खतरनाक है या उन बाबा जी का गलत काम करके बार-बार पेरोल लेना ज्यादा खतरनाक है जिनका काम ही था लोगों को धार्मिक बनाना जिन्हें लोग भगवान मानते थे लेकिन उन्होंने उन्हीं लोगों के विश्वास का गला घोंट दिया गुस्सा करना है तो ऐसे लोगों पर भी करो उन पार्टियों पर भी करो जो इनको बार-बार जेल से बाहर निकलने देती हैं मतलब बीच में तो ये भी सुन रहे थे हम लोग कि इन कॉमेडियंस को जेपीसी के सामने पेश किया जाएगा मतलब हमारे नेता इन लोगों से इनके गंदे बयानों का हिसाब मांगेंगे वो
नेता जो अपने ठरकी वोटरों को खुश करने के लिए रेप तक के मामलों पर यह बोल देते थे कि क्या हो गया लड़कों से गलती हो जाती है वो नेता जो अपनी बीवियों के लिए ये बोल देते थे कि बीवी पुरानी होने पर मजा देना बंद कर देती है वो नेता वो नेता जो ये बोलते हैं कि अरे रेप हो रहा है तो क्या करें पुलिस हर जगह तो इनको नहीं बचा सकती ना और ऐसे एक तो नहीं बल्कि इतने बयान है इन नेताओं के कि अगर ऐसे हर एक बयान को नोट करके उसकी किताब
छपवाने लगो तो दुनिया के सारे पेड़ काटने पड़ जाएंगे समझे मतलब जिन मिका सिंह ने आज से कई साल पहले सरेआम सबके सामने स्टेज पर राखी सावंत को किस कर लिया था वो बोल रहे हैं कि समय रहना के शो में अश्लील कॉमेडी होती है ओ भाई मारो मुझे मारो मारो मुझे मारो मतलब जिन ओसी के भाई ने बोला था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो फिर देखो क्या होता है उन्हीं की पार्टी का एक नेता बोल रहा है कि समय रहना की कॉमेडी से समाज खराब हो रहा है मतलब नेता धर्म के
नाम पर एक दूसरे को काट देने की बात करें उससे समाज खराब नहीं होता उससे देश नहीं टूटता देश टूटता है एक youtube2 जोक मारने से वेरी गुड क्या बात है सर क्या बात है सर के सबसे बड़े सटायला ऑरवेल ने एक बार कहा था कि जो भी सोसाइटी सच से जितना दूर भागती है वो सच बोलने वालों से उतनी ही नफरत करती है और सच ये है दोस्तों कि किसी youtube1 नहीं बी सियों दोगले आगे आकर अपनी छाती कूट रहे हैं मैं फिर से बोल दूं इस वीडियो का मकसद बिल्कुल ये नहीं है कि
हम अडल्ट कॉमेडी को सपोर्ट कर रहे हैं बिल्कुल नहीं कर रहे हैं रणवीर ने जो बोला वो ना तो कॉमेडी थी ना कॉमन सेंस था ना कुछ और था उस पर कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं और बाकी किसी भी तरह की एडल्ट कॉमेडी को हम सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा कोफ्त तब होती है दोस्तों जब हमारे दोगले नेता जिनमें से बहुत सारे नेताओं ने मक्कारी बेशर्मी और बेहयाई में पीएचडी कर रखी है वो इस मामले में आगे आकर दिन रात नैतिकता की बांसुरी बजा रहे हैं अब ये तो हो गई एक
बात दूसरी बात पर आते हैं लेकिन उससे पहले आपको थैंक यू बोलना चाहूंगा 15000 से ज्यादा लोगों ने महाशिवरात्रि के अन्नदान के लिए डोनेट किया है 26 तारीख को महाशिवरात्रि मनाने शिव जी के सामने ईशा फाउंडेशन के आश्रम में लाखों भक्त आने वाले हैं और अन्नदान पाने वाले हैं अन्नदान को महादान कहा गया है हमारे कल्चर में और आपको इसमें कंट्रीब्यूट करके भोलेनाथ की जो कृपा मिलेगी उसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते बहुत सारे लोगों ने कंट्रीब्यूट किया है अगर अब तक आपने डोनेट नहीं किया तो डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया है पिन कमेंट में
लिंक दिया है अपने दोस्तों से भी इस लिंक को शेयर करिएगा फालतू का कंटेंट हम लोग यहां बहुत शेयर करते हैं अच्छे काम के लिए ये लिंक शेयर करें डोनेट करवाएं हर हर महादेव बोलते हुए वीडियो में आगे बढ़ते हैं अब दूसरी बात पर आते हैं जो बहुत इंपॉर्टेंट है वो ये कि चाहे समय रहना हो या कोई भी ऐसा कंटेंट क्रिएटर जो किसी भी तरह की वल्गैरिटी को प्रमोट करके व्यूज ला रहा है वो भी किसी तरह से जस्टिफाइड नहीं है इसे ऐसा समझो दोस्तों कि एक 17-18 साल का बच्चा जो youtube1 आदमी के
कंटेंट बनाने की नहीं है आप समझिए बात है कि इस तरह के कंटेंट से धीरे-धीरे पूरी की पूरी एक जनरेशन ब्रेन वॉश हो जाती है पूरी की पूरी सोसाइटी खराब हो जाती है और पूरा का पूरा यूथ ही कामयाबी के लिए सक्सेस के लिए शॉर्टकट ढूंढने लगता है और इसमें अडल्ट कॉमेडी की बात नहीं है ऐसी हजारों फीमेल कंटेंट क्रिएटर्स भी हैं टा पर जो सिर्फ और सिर्फ व्यूज के लिए कैसे-कैसे वीडियोस बना रही हैं कम कपड़े में वीडियोस बना रही है आज ये सब करके उनको व्यूज भी मिल रहा है स्पांसर भी मिल रहा
है उनको बड़ा अच्छा लग रहा है लेकिन कल को यही लड़कियां या लड़के बड़े भी होंगे तब इनके भी बच्चे होंगे और वो भी इंटरनेट पर आएंगे एक दिन इन्हीं का कंटेंट घूम फिर कर उनके सामने आएगा तब क्या करोगे बॉस प्रॉब्लम ये है कि ये सारी गंदगी अभी शुरू हुई है तो जो लोग ये गंदा फैला रहे हैं वो ये सोच ही नहीं पा रहे हैं कि आगे जाके कंसीक्वेंसेस क्या होंगे उन्हें ये पता ही नहीं है अंदाजा ही नहीं है कि उन्हीं का कंटेंट उनके और उनकी फैमिली के लिए कितना बड़ा हेडेक बन
सकता है आने वाले टाइम में सोशली खुद उन्हीं को बाद में कितना ऑड फील करवा सकता है वो कंटेंट जो वो लोग आज बना रहे हैं लेकिन प्रॉब्लम ये है ना भाई कि इंस्टेंट फेम और नेम चाहिए इसलिए कोई 5 साल क्या पांच दिन बाद का भी नहीं सोच रहा है और पूरा इंटरनेट ऐसी गं से भरा पड़ा है और बर्बाद हो रहा है ऐसा कंटेंट बनाने वाले इस बात की भी फिक्र नहीं कर रहे हैं कि लोग हमारे बारे में क्या कहेंगे और फ्यूचर का भी नहीं सोच रहे हैं तो जो आज वाहवाही हो
रही है कि वाह बहुत अच्छा बना रहे हो आज जो पैसा आ रहा है कि बहुत पैसा कमा रहे हो बस उसे एंजॉय करने में लोग लगे हुए हैं लेकिन एक बात इसमें से कोई नहीं समझ रहा है कि जो भी कंटेंट अपनी शॉक वैल्यू से हिट होता है वो कल को और बड़ी शॉक वैल्यू वाले कंटेंट के आते ही इरेलीवेंट हो जाएगा है कि नहीं एक टाइम आएगा कि ऐसा कंटेंट बनाने वाले भी ग्रो कर जाएंगे देखने वाले भी मैचोर हो जाएंगे फिर वो खुद सोचेंगे कि यार मैं तब क्या बना रहा था लेकिन
जब तक उन्हें रिलाइज होगा तब तक उनकी क्रिएटिविटी एग्जॉस्ट हो चुकी होगी और वो ुक चुके होंगे देखो मैं फिर से बोल दूं मैं किसी भी तरह की मोरल पुलिसिंग के फेवर में नहीं हूं लेकिन अगर कोई ऐसे कंटेंट क्रिएटर को डराता और धमका आता है उन्हें पुलिस के पास ले जाता है तो वो भी गलत मानता हूं मैं लेकिन साथ ही सोसाइटी की भीय ड्यूटी है बॉस कि अगर वो किसी चीज से डिसएग्री करती है तो वो विद आर्गुमेंट बताए कि इस कंटेंट से प्रॉब्लम क्या है क्योंकि सोसाइटी में जब डिस्कशन होता है ना
तभी चीजें इवॉल्व होती है सिर्फ किसी को गाली दे देने से किसी पर केस करने से किसी को डराने धमकाने से कुछ नहीं होता बॉस इसे अगर आपको समझना है एग्जांपल से तो ऐसा समझो कि 70 के दौर में हमारे यहां म्यूजिक बहुत अच्छा था 90स में भी अच्छा था लेकिन 80 के दशक में हमने बड़ा खराब म्यूजिक दिया ऐसा लोग बोलते हैं क्योंकि 80 का दशक पूरी दुनिया में एक ट्रांजीशन का दौर था पूरी दुनिया में उस वक्त हिप हॉप म्यूजिक हावी हो रहा था तो हमने भी उसकी बड़ी गंदी नकल की और बड़े
गंदे गंदे गाने बनाए फिर 90स में हमने उन गलतियों से सीखा भी लेकिन अब कोई बंदा ये एक्सपेक्ट करें कि हमें 70 का भी म्यूजिक अच्छा मिले और 90स का भी अच्छा मिले लेकिन 80 का घटिया म्यूजिक नहीं मिलता तो ऐसी कोई चीज नहीं होती बॉस दुनिया में आर्ट हो या कोई भी चीज हो वो ऐसे ही इवॉल्व होती है सेम चीज स्टैंड अप कॉमेडी के साथ भी है ये अभी भी इंडिया में इवॉल्व हो रही है नई आर्ट फॉर्म है लोग अपनी वॉइस तलाशने की कोशिश कर रहे हैं इसी कोशिश में कुछ अच्छा काम
भी होगा कुछ खराब काम भी होगा लेकिन अगर हम ये सोचे कि ना हमारी कॉमेडी बिना गलतियां किए ही मैच्योर हो जाए तो ऐसा नहीं होता है बॉस क्रिकेट में भी तो प्लेयर किसी मैच में खराब शॉट खेलता है फिर वो रिलाइज करता है कि नहीं नहीं इस शॉट पर बार-बार आउट हो रहा है गलती नहीं सुधारी तो टीम से निकाल दिया जाऊंगा और फिर वो दोबारा वो मिस्टेक नहीं करता है और ऐसे ही वो ग्रो करता है आगे बढ़ता है लेकिन इस तरह किसी को भी ग्रो करने देने के लिए हमें उसे गलती करने
का भी स्पेस देना पड़ेगा लेकिन हर एक गलती पर हम सामने वाले को अगर फांसी पर लटकाने को तैयार हो जाएं तो कॉमेडी क्या कोई भी चीज इंडिया में ग्रो नहीं कर पाएगी किसी कंटेंट वाले को उसकी गलती पर सिर्फ गाली देने से होता ये है ना बॉस कि कुछ लोग अपना स्कोर सेटल कर रहे होते हैं कुछ लोग किसी की बुराई करके व्यूज ले आते हैं लेकिन सोसाइटी में डिस्कोर्स आगे नहीं बढ़ता है इन चीजों से इसीलिए समय रहना और रणवीर के इशू पर उन्हें क्रिटिसाइज कीजिए उन्हें उनकी गलतियां भी बताइए मगर डराइन उन
पर केस मत कीजिए उन्हें अपने वीडियोस डिलीट करने पर फोर्स मत कीजिए क्योंकि जैसे घरों में बच्चे की गलती करने पर अगर मां-बाप उसे ज्यादा डांट देंगे तो बच्चे का सारा कॉन्फिडेंस ही खत्म हो जाता है फिर वोह जिंदगी भर कोई डिसीजन ले ही नहीं पाएगा सेम चीज किसी भी सोसाइटी में कुछ नया कर रहे यूथ के साथ भी होता है वो जब कुछ नया क्रिएट करेंगे फिर चाहे स्टार्टअप हो या कंटेंट उनसे गलतियां होंगी ये गलतियां डेलिबरेशन भी हो सकती हैं ये सिली मिस्टेक भी हो सकती है लेकिन बहुत सारा अच्छा काम भी इन्हीं
गलतियों के बीच से निकल कर आएगा अब ऐसा नहीं हो सकता ना कि हम सोचे कि एक यंग आदमी सारा काम अच्छा-अच्छा तो कर ले लेकिन वो कोई मिस्टेक ना करें क्योंकि किसी ने बड़ी अच्छी बात कही है कि अगर कोई इंसान जिंदगी में गलतियां नहीं कर रहा है तो आप समझ जाएं कि वो जिंदगी में कुछ कर ही नहीं रहा है मुझे लगता है आज के लिए इतना ज्ञान काफी है मुझे पता है कि कुछ लोग इस वीडियो को ट्विस्ट करने की भी कोशिश करेंगे उन्हें लगेगा कि हम शायद समय को डिफेंड कर रहे
हैं रणवीर को डिफेंड कर रहे हैं बिल्कुल नहीं रणवीर को तो खैर रणवीर खुद भी डिफेंड नहीं कर सकता और समय को डिफेंड करने की हमें जरूरत है नहीं बस हम ये कह रहे हैं कि यार हो गई गलती मच गया कलेश लोगों ने मांग ली माफी अब मूव ऑन करो सोसाइटी में और भी मसले हैं जो इससे कहीं ज्यादा इंपॉर्टेंट है उन पर फोकस करो उन पर अपना गुस्सा निकालो बजाय इन लोगों के आई होप आपको मेरी बात समझ में आई होगी समझ में आई हो तो प्लीज इस वीडियो को शेयर करें अपने हर
एक दोस्त तक जरूर पहुंचाएं और समझ में नहीं आई तो भी कोई बात नहीं जरूरी नहीं कि हम दूसरों की हर बात से अग्री करें लेकिन जो भी हो आपकी ओपिनियन कमेंट करके बताइएगा और हमारा कनेक्शन टूटना नहीं चाहिए मोहब्बत बनी रहे हम यहां पर इज्जतदार और शालीन कॉमेडी आपके लिए लाएंगे और आपको आगे भी हसाएंगे और कोशिश करेंगे अपने कंटेंट से आपको सिखाएं और हां गंदे और अश्लील कंटेंट के पीछे पड़े हैं उदय मोहरकर जी और उनकी संस्था जबरदस्त काम कर रहे हैं वो उनके साथ एक अमेजिंग पॉडकास्ट हमने किया है जिसका लिंक लिंक
डिस्क्रिप्शन में दिया है उस पॉडकास्ट को भी जरूर देखिएगा चैनल सब्सक्राइब करके जाइएगा थैंक यू फॉर वाचिंग जय हिंद वंदे मातरम