अगर अभी आपकी उम्र 14 से 30 साल के बीच है और अगर आपने यह वीडियो जल्द से जल्द समय रहते नहीं देखी तो आप आने वाले कुछ सालों में गारंटीड पछताने वाले हो क्योंकि बिना कोई फालतू की बात किए और ना ही बिना टाइम वेस्ट किए हम आपको सीधे सिर्फ छह सिर्फ छह ऐसे एटीट्यूड और रूल्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप आज इसे 100% कई गुना ज्यादा एक पावरफुल एटीट्यूड वाले पर्सन बन सकते हो आज के बाद कोई आपसे फालतू नहीं बोलेगा और ना ही कोई आपको नुकसान पहुंचा पाएगा इसीलिए वीडियो को बिना
स्किप किए एंड तक जरूर देखना क्योंकि हमने खुद रिसेंटली कुछ पावरफुल लोगों की पर्सनालिटी कैरेक्टरिस्टिक और एटीट्यूड को स्टडी करके उनके ऐसे छह कॉमन एटीट्यूड और रूल्स जाने हैं जो हर पावरफुल लोगों में होते ही होते हैं और अब बारी है आपकी जिसमें से सबसे पहला है बिकम इमोशनलेस अगर दुनिया में कोई सबसे पावरफुल चीज है तो वो है इमोशंस जो पर्सन अपने इमोशंस को कंट्रोल कर सकता है उससे पावरफुल कोई नहीं होता और जो पर्सन अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सकता वो हमेशा जिंदगी भर रोता ही रह जाएगा और एक कमजोर पर्सन पसन
की तरह उसे कोई भी पायदान की तरह यूज करके उसके ऊपर से चल के निकल जाएगा ये इमोशंस ही हैं जो इंसान को बड़े से बड़े काम करने के लिए भी ताकत दे सकते हैं और वही इंसान अपने इन्हीं इमोशंस से खुद को डिस्ट्रॉय भी कर सकता है जब यही इमोशंस किसी इंसान के कंट्रोल के बाहर चले जाते हैं ना तो उस पर्सन को बर्बाद होने से फिर कोई नहीं रोक सकता ये झूठ है कि इस मॉडर्न वर्ल्ड में हम बहुत प्रैक्टिकल या लॉजिकल हो गए हैं आज से 500 साल पहले भी हमारे डिसीजंस इमोशंस
के बेसिस पे ही डिसाइड होते थे और हम आज भी जो कुछ भी करते हैं इमोशंस के बेसिस पे ही करते हैं आज के टाइम बस फर्क इतना है कि लोग इन इमोशंस को यूज करना सीख गए हैं गवर्नमेंट बिजनेसेस और भी कई लोग कंपनीज एंड कॉरपोरेशंस लोगों को कंट्रोल करना सीख गए हैं फियर एंगर हेट लव लस्ट ये सब लोगों के दिमाग में इतना ज्यादा हावी हो गए हैं कि लोग अपना कंट्रोल खो चुके हैं और जिसका खुद पे कंट्रोल नहीं वो बस दूसरे के इस्तेमाल में आने वाली एक कठपुतली की तरह है जिसे
कोई भी कैसे भी अपने मतलब के लिए यूज कर सकता है और याद रखना आज के टाइम जहां सब अपने इमोशंस के वश में आके वीक हो चुके हैं पावरफुल वो है जो अपने दिल पे पत्थर रख के टफ डिसीजंस लेना जानते हैं जो अपने इमोशंस को कंट्रोल में रख के वो करना जानते हैं जो करना सही है ना गुड ना बैड सिर्फ सही आपके इमोशंस आपके हथियार हैं इसे किसी और के हाथों में मत दो बल्कि इनका यूज करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग को लड़ना सीखो दिल टूट गया फेल हो गए तो
उसके दर्द से डिप्रेशन पैदा मत होने दो बल्कि उससे मिली ठोकर को अपने अंदर रखो उस पेन को एक मोटिवेट की तरह यूज़ करो आपके इमोशंस बस एक एनर्जी है जिन्हें सही जगह चैनला करा जाए तो क्या जादू होगा यह आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा ऑलवेज रिमेंबर इफ यू कैन फोकस ऑन द राइट थिंग्स यूजिंग इमोशंस यू कैन डू पावरफुल थिंग्स ट्रस्ट इन लिमिट दोस्तों दुनिया भरोसे पे चलती है और हमें कुछ लोगों पर भरोसा करना भी चाहिए लेकिन इसी भरोसे की एक डार्क साइड भी है अगर किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा कर लिया
जाए तो सामने वाला इंसान किस हद तक गिर सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है अफजल खान ने जब छत्रपति शिवाजी महाराज को दोस्ती करने और सब कुछ ठीक करने बुलाया तो शिवाजी महाराज जा पहुंचे अफजल खान एक 7 फुट का हट्टा कट्टा लंबा चौड़ा आदमी उनका इंतजार कर रहा था जब शिवाजी महाराज उनके पास पहुंचे वह अपना हाथ फैलाए उन्हें गले लगाने का इशारा कर रहा था जैसे ही शिवाजी महाराज उसके गले लगे अफजल खान ने अपना असली रंग दिखा दिया उसने अपने हाथों में चाकू छुपाया हुआ था जिसे निकाल के वो शिवाजी महाराज
को मारने ही वाला था कि उन्होंने उससे पहले ही अपने बाघ नक से उसका पेट फाड़ दिया हां लोगों पे भरोसा करना जरूरी है लेकिन जरूरत से ज्यादा भरोसा करना बेवकूफी है जिस इंसान का ट्रस्ट जितना मुश्किल हो उसे चोट पहुंचाना भी उतना ही मुश्किल होता है वो हर वक्त चौकन्ना रहता है अपने दोस्त और दुश्मन पे बराबर नजर रखता है और कभी किसी को अपने इतने करीब नहीं आने देता ना अपनी ज्यादा पर्सनल बातें बताता है ना ही अपने कोई राज बताता है जिससे कि सामने वाला कभी उसे कोई नुकसान ना पहुंचा पाए बी
स्टब इनफ टू मूव माउंटेंस आम लोग एक ढलान पे गिर रही बॉल की तरह होते हैं जहां हर पत्थर से हर रुकावट से टकराकर वो बॉल अपना रास्ता बदल लेती है ये लोग नॉर्मल लाइफ जीते हैं इन्हें जो बता दें कि यह सही है ये वो करने लग जाते हैं दूसरा कोई कहे कि ये छोड़ ये कर ये वो करने लग जाते हैं इनके गोल्स और ड्रीम्स दूसरों के थोपे हुए होते हैं वो भी इतने नाजुक की जरा सी परेशानी आई तो वो सारे गोल्स धरे के धरे रह जाते हैं और फिर यह कुछ आसान
ढूंढते हैं वहीं कुछ लोग एक तेज बहती नदी के पानी की तरह होते हैं जिनके रास्ते कोई भी पत्थर या रुकावट आ जाए ये उसे चीरते हुए आगे बढ़ते रहते हैं ना ही ये अपनी मंजिल बदलते हैं ना ही अपना रास्ता इन लोगों की सोच बहुत ही पावरफुल होती है और जब वो सोच एक जिद में बदल जाती है उसके बाद जो होता है उसे देख सभी हैरान रह जाते हैं एक ऐसी जिद को अपने अंदर पालना जिसे हर हाल में पूरा करना है चाहे वो जिद हो अपने आप को बेस्ट बनाने की खुद जीतने
की या किसी को हराने की खूब सारा पैसा कमाना हो या करियर के एक ऐसे मुकाम प जा खड़ा होना हो जहां कोई आपको हिला ना सके जब ऐसी कोई जिद आपके अंदर पैदा हो जाएगी तो आप एक वॉरियर मेंटालिटी वाले बन जाओगे फिर चाहे जो हो जाए ना भूख दिखेगी ना प्यास ना ही सुख ना आराम जब तक आप अपनी वो जिद पूरी नहीं कर लोगे आपको चैन की नींद नहीं आएगी जो इंसान एक चीज पे इतना ज्यादा फोकस्ड हो हैं जिसे पाने के लिए वो अपने आप को किसी भी हद तक ले जाने
के लिए तैयार हो जाता है उस इंसान से ज्यादा पावरफुल और खतरनाक कोई नहीं नहीं होता इंडिपेंडेंस इज नॉन नेगोशिएबल जब हम साइकिल चलाना सीखते हैं तो एक ना एक टाइम ऐसा जरूर आता है जब पीछे के टायर के साइड में लगे दोनों सपोर्ट वाले पहिए निकाल के फेंकने पड़ते हैं और सिर्फ दो टायर पे साइकिल चलानी पड़ती है पावरफुल बनना है तो इंडिपेंडेंट बनना पड़ेगा किसी के भरोसे आप अपनी जिंदगी नहीं जी सकते आपको अपना पैसा अपनी वेल्थ खुद बनानी पड़ेगी कोई आपकी मदद करने नहीं आने वाला एक मेंटर आपको लड़ने के तौर तरीके
सिखाएगा आपको रास्ता दिखाएगा आपको टफ बनाएगा पर कभी आपके साथ मैदान में नहीं उतरेगा कोई भी आप के लिए लड़ेगा नहीं मैदान में उतर कर खून आपको ही बहाना पड़ेगा सुनने में बात थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन एक बहुत ही पुरानी कहावत है लिव लाइक योर फादर इज डेड यानी ऐसे जिओ जैसे कि आपके फादर हो ही ना आपके पीछे कोई सपोर्ट ना हो जो आपको गिरने से बचा सके देख लेना आप लाइफ में गलतियां बहुत कम और बहुत सोच समझ के करोगे क्योंकि असली ताकत उसमें नहीं जिसपे कई लोगों का सपोर्ट हो असली
ताकतवर वो है जिसके सपोर्ट से कई लोगों की लाइफ चल रही हो जो अकेला अपने कंधों पे कई जिम्मेदारियां लिए आगे बढ़ता जा रहा है बिकम एब्सल टली फीयरलेस दुनिया का एक अनकहा रूल समझ लो जिसे डराया जा सकता है उसे मारा भी जा सकता है जिनमें कई सारी इनसिक्योरिटीज होती हैं जिनकी सेल्फ स्टीम लो होती है उन्हें आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि उन लोगों का बिलीफ ये होता है कि उनकी लाइफ में चीजें बस अपने आप हो रही होती हैं उनका अपनी लाइफ में कोई कंट्रोल नहीं होता ऐसे लोग हमेशा डरे
हुए होते हैं ना जाने आगे क्या होगा बस इसी ख्याल के साथ वो अपनी जिंदगी बिता देते हैं यूं तो सब बड़ी-बड़ी बातों से ये दिखाते हैं कि वो कितने पावरफुल हैं वो क्या-क्या कर सकते हैं क्या ऑन करते हैं किसे कंट्रोल करते हैं लेकिन पावर की असली बात यही है यह सही समय से पहले बिल्कुल भी बोली नहीं जाती दिखाई जाती है और अगर कोई पूछे पावरफुल होने का मतलब क्या होता है तो सीधा जवाब है कि जो किसी से डरता ना हो जो एब्सलूट फीयरलेस होता है ना ही उसे हारने से डर लगता
है ना ही हर्ट होने से यहां तक कि जिसे मौत से भी डर नहीं लगता उससे पावरफुल कौन ही हो सकता है ऐसे इंसान के लिए दुनिया में कुछ इंपॉसिबल नहीं जब आप अपने अंदर से अपने सारे डर को निकाल फेंकते हो तो आपका कॉन्फिडेंस और सेल्फ एस्टीम अपने पीक पे आ जाता है जिसके बाद आप जो कुछ भी करने का ठान लो वो करके ही मानोगे सीक नॉलेज एंड विजडम लाइफ एक गेम है जहां सबसे पावरफुल लोग ही टिक पाते हैं जिसमें आप बिल्कुल भी हारना नहीं चाहोगे पर बिना नॉलेज के आपका हारना तय
है लाइफ में जीतना आपकी एक चॉइस है आप चूज करते हो हर दिन कुछ नया सीखना आप चूज करते हो वो नॉलेज और विजडम हासिल करना जो आपको नेक्स्ट लेवल पे ले जाने में आपकी लाइफ को अपग्रेड करने में हेल्प करेगा आप जितना ज्यादा सीखो ग आपकी पावर उतनी ही बढ़ती जाएगी 1597 में दुनिया की सब सबसे पुरानी किताबों में से एक मेडिटेशन सैक्रे में सर फ्रांसिस बेकन लिख के गए थे नॉलेज इज पावर ये उस टाइम भी सच था और आज भी उतना ही सच है स्कूल में पढ़ना सीखते हो आपकी जिंदगी की असली
पढ़ाई इस फॉर्मल एजुकेशन के बाद ही शुरू होती है यही रीजन है दुनिया के सभी सबसे पावरफुल पर्सन की लिस्ट निकाल लो जितने भी वर्ल्ड लीडर्स हैं वो सभी रीडर्स हैं वो किसी ना किसी जरिए नॉलेज और विजडम सीखते ही रहते हैं जिसे कुछ नहीं पता वो बोलते ज्यादा हैं ये कमजोरी है जिन्हें बहुत कुछ पता है वो शांत रहते हैं यह ताकत है अगर आप साइलेंट की असली ताकत जानना चाहते हैं और कैसे अपने साइलेंस को सबसे बड़ी ताकत बनाएं यह सीखना चाहते हैं तो आप हमारी इस वीडियो पर क्लिक करके हमारी यह वीडियो
अभी के अभी देखो गलती से भी इसे इग्नोर मत करना